गणतंत्र दिवस पर मुंबई में रिलीज होगी, फिल्‍म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 January 2018

गणतंत्र दिवस पर मुंबई में रिलीज होगी, फिल्‍म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’


दिव्‍य शक्ति इंटरटेंमेंट और मरूती फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी फिल्‍म‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ गणतंत्र दिवस पर मुंबई में रिलीज होगी। इसको लेकर फिल्‍म के अभिनेता नमित तिवारी काफी उत्‍साहित हैं और कहते हैं कि फिल्‍म की कहानी लाजवाब है, क्‍योंकि इसकी कहानी में एक सच्‍चाई है। या यूं कहें तो फिल्‍म बिहार में हुए पुलिस भर्ती घोटाले पर आधारित है। इसमें मेरा किरदार एक ऐसे ही एक युवक की है, जो देश की सेवा के लिए पुलिस में भर्ती होने का ख्‍वाब पालता है। उसके लिए दिनरात मेहनत करता है। मगर उसकी मेहनत पर तब पानी फिर जाता है, पुलिस भर्ती के दौरान घोटाला के वजह से वह सेलेक्‍ट नहीं होता है। उसके बाद उसकी लाइफ में जो तूफान आता है, वो काफी इंटरेस्टिंग है।
बता दें कि फिल्‍म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ के निर्माता – निर्देशक अजय श्रीवास्‍तव हैं और नमित के अपोजिट शिविका दीवान नजर आयेंगी। इसको लेकर नमित कहते हैं कि अजय श्रीवास्‍तव के साथ काम करने में खूब मजा आता है। उन्‍होंने इस फिल्‍म में अभिनय भी किया है। शिविका दीवान भी काफी टाइलेंटेड अदाकारा हैं। उनके साथ हमारी केमेस्‍ट्री लोगों को खूब पसंद आयेगी। म्‍यूजिक कंपनी वेब द्वारा जारी इस फिल्‍म के ट्रेलर को अब तक लाखों लोगों ने देखा है। फिल्‍म के गाने भी काफी खूबसूरत हैं और एक्‍शन का तो जवाब नहीं। मतलब दर्शकों को इंटरटेंमेंट का फुल डोज मिलेगा। उम्‍मीद करते हैं दर्शकों को भी फिल्‍म पसंद आयेगी।
दरअसल, नमित तिवारी ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत पर्दे के पीछे से की। तब वे एसिस्‍टेंट डायरेक्‍टर हुआ करते थे। बतौर एसिस्‍टेंट डायरेक्‍टर उन्‍होंने 12 भोजपुरी, 2 हिंदी और 4 टीवी सिरियल्‍स किये। लेकिन साल 2014 में उन्‍होंने भोजपुरी पर्दे पर अजय श्रीवास्‍तव की ही भोजपुरी फिल्‍म ‘तेरे नाम’ से लीड एक्‍टर के रूप में डेब्‍यू किया। तब इस सुपर हिट फिल्‍म में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव भी थे। फिर 2015 में उनकी फिल्‍म आई ‘सुहाग’, जिसमें वे पवन सिंह के साथ नजर आये। इन दोनों फिल्‍मों में वे नोटिस किये गए। और 2016 में वे भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी के साथ फिल्‍म ‘घरवाली बाहरवाली’ से भी लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा।
नमित के फिल्‍मी सफर के बारे में उनके पर्सनल पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि नमित को दमदार कैरेक्‍टर और इंटरटेनिंग स्क्रिप्‍ट पर काम करना अच्‍छा लगता है। इसलिए फिल्‍म की कहानी और उसमें अपनी भूमिका पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं। क्‍योंकि वे खुद भी एसिस्‍टेंट डायरेक्‍टर रह चुके हैं, तो उन्‍हें पता होता है कि दर्शकों को क्‍या पसंद आने वाली है, क्‍या नहीं। नमित के पास ये एक बड़ा एडवाटेंज है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad