बर्लिन। जर्मनी के कार्ल्सरुहे शहर के पास एक छोटा विमान और एक हेलीकॉप्टर हवा में एक दूसरे से टकरा गए जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कार्ल्सरुहे की पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि टक्कर एक स्पोर्ट प्लेन व बचाव अभियान के लिए काम करने वाले एक हेलीकॉप्टर के बीच हुई। राहतकर्मी, दमकल कर्मी और बचाव के लिए कई हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर तैनात कर दिए गए हैं। जर्मनी के ’फोकस ऑनलाइन’ ने बताया कि टक्कर रीनहॉसेन और एरलिच्सी के बीच आसमान में हुई।
Post Top Ad
Wednesday, 24 January 2018
जर्मनी:हवा में विमानों की टक्कर, 4 की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment