विधायक रानू  के प्रयास  रंग लाएंगे कटियारी के चहुमुखी विकास में | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 28 January 2018

विधायक रानू  के प्रयास  रंग लाएंगे कटियारी के चहुमुखी विकास में

बहुप्रतीक्षित बड़ागांव अर्जुनपुर पुल का मिल सकता है होली पर तोहफ़ा
हुडको की फ़ंडिंग से रामगंगा नदी पर बनेगा 2038 मीटर लम्बा पुल
हरदोई।28जनवरी कटियारी  के विकास में दूरगामी  विकास के आयाम  देने वाला  बहुप्रतीक्षित अर्जुनपुर पुल बनाए जाने की  आशा बलवती हो चुकी है। संभावना है कि होली पर्व पर यह तोहफा सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह “रानू”  अपने क्षेत्र वासियों को सौंपेंगे।हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेन्ट  कॉर्पोरेशन(हुडको) हरदोई जनपद के सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में कटियारी इलाके की बहुप्रतीक्षित मांग (बड़ागांव-अर्जुनपुर के बीच रामगंगा पर पुल) का निर्माता बनेगा। दरअसल, योगी कैबिनेट ने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचागत विकास के लिए पिछले साल 17 अगस्त को हुडको से 6,100 करोड़ रु कर्ज लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। प्रस्ताव के मुताबिक, हुडको से मिलने वाले कर्ज में 1,000 करोड़ रु का प्रस्ताव पुलों के निर्माण के लिए जारी होना है। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्या को बड़ागांव-अर्जुनपुर पुल के निर्माण का प्रस्ताव सौंपा था। सुखद संकेत यह हैं कि पीडब्ल्यूडी की जारी बुकलेट में बड़ागांव-अर्जुनपुर पुल का जिक्र है।
योगी सरकार के प्रस्ताव पर तत्कालीन केन्द्रीय शहरी विकास मन्त्री वेंकैया नायडू ने हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन को कर्ज को लेकर जल्द कदम उठाने को कहा था। अब खबर है कि हुडको यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचागत विकास कार्यों के लिए योगी सरकार को 6,100 करोड़ रु का कर्ज देने की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर लेगा। सूत्रों के अनुसार ,इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने बड़ागांव-अर्जुनपुर पुल निर्माण का लेखा-जोखा तैयार कर वित्त विभाग को अग्रसारित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बड़ागांव-अर्जुनपुर के बीच रामगंगा पर प्रस्तावित पुल की लम्बाई 2,038 मीटर और लागत 157 करोड़ रु होगी। विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो होली के बाद पुल के लिए बजट एलॉट हो जाएगा। हरपालपुर में ककरा तिराहा से पलिया तिराहे तक सड़क होगी चौड़ी, फुटपाथ और ड्रेनेज सिस्टम होगा अव्वल हरपालपुर के ककरा तिराहा से पलिया तिराहा तक सड़क की बदहाली भी जल्दी दूर होने को है। विधायक रानू के प्रयास से सड़क, फुटपाथ और जलभराव से मुक्ति के लिए नाली की सौगात  जल्दी ही मिलने जा रही है। क्षेत्र के लोगों की अरसे से मांग थी कि यह सड़क और ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त हो। यही नही,बरवन रजबहा में टेल तक पानी अगले रबी सीजन तक पहुंच सकता है।सवायजपुर क्षेत्र के बरवन रजबहे में पानी आपूर्ति की मांग बहुत पुरानी है। माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ ने विधायक निर्वाचित होने के बाद इस मुद्दे को शीर्ष प्राथमिकताओं में शुमार किया। इस मामले को उन्होंने सिंचाई विभाग से लेकर मुख्यमंत्री के सामने रखा।शीघ्र ही  बरवन रजबहे में रबी के अगले सीजन में पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि हुडको से मिलने वाले 6,100 करोड़ रु के कर्ज से प्रदेश में सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। पुलों का निर्माण किया जाएगा। आरओबी बनाए जाएंगे। 6,100 करोड़ रु कर्ज में से यूपी राजकीय निर्माण निगम को सड़कों के निर्माण के लिए 2600 करोड़ रु, यूपी राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को राजमार्ग के निर्माण और अपग्रेड करने के लिए 2,500 करोड़ रु और यूपी राज्य सेतु निगम को पुलों के निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रु दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad