अब के समय में हाथ पर, पैरों पर, हथेली पर आदि शरीर पर सफ़ेद दाग के चकत्ते पड़ना बड़ा आम सा होता जा रहा हैं. पहले की तुलना में अब के समय में यह बीमारी ज्यादा फैलती जा रही है, इसमें ज्यादा संख्या महिलाओ की पाई जाती हैं. अब तक यह लाइलाज बीमारी मानी जाती थी लेकिन अब आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने सफ़ेद दाग की दवा खोज ली, जिसके जरिये सफ़ेद दाग, चकक्तों से बड़ी आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. यहां हम आपको इसी विषय में सभी दवाई, गोली, क्रीम आदि के बारे में बताएंगे medicine for leucoderma treatment in
The post सफेद दाग की दवा व क्रीम – Leucoderma Treatment in Hindi appeared first on HindiGhareluUpay.

No comments:
Post a Comment