“ हैप्पी होली ” में इंपीरियल के किड्स ने किया एंजाॅय | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 28 February 2018

“ हैप्पी होली ” में इंपीरियल के किड्स ने किया एंजाॅय

अलीगढ़। इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल में जूनियर किड्स के लिए “ हैप्पी होली ” का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जय प्रदीप, कोर्डिनेटर मनीषा जैन ने दीप प्रज्जवलित कर होली महोत्सव का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य जय प्रदीप ने बच्चों को बताया कि “ फाल्गुन मास की पुर्णिमा को होली जलाते हैं, और अगले दिन सब लोग एक दूसरे पर गुलाल, अबीर और तरह-तरह के रंग डालते हैं। सब लोग प्रातःकाल उठकर रंगों को लेकर अपने नाते-रिश्तेदारों व मित्रों के घर जाते हैं और उनके साथ जमकर होली खेलते हैं। बच्चे गुब्बारों व पिचकारी से अपने मित्रों के साथ होली का आनंद उठते हैं। ” बच्चों ने एक-दूसरे के गालों को लाल, पीले, हरे गुलाल से रंग दिया। विभिन्न प्रकार के रंग वाले फूलों से भी बच्चों ने एक-दूसरे के ऊपर फूल फैंक कर होली खेली। अनिकेत, अमन, इशू, यश, निशांत, पायल, मयंक, आकाश ने कविताएं सुनाकर सभी का मनमोह लिया। बच्चों ने अपने सहपाठी, शिक्षकगणों से “ हैप्पी होली ” बोला । इस दौरान नाज़िया, रजनी यादव, दुर्गेश, रेखा अग्रवाल, मरियम, शोभा पाठक, परमिला आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad