रॉयल एन्फील्ड ने नई मोटरसाइकिल थंडरबर्ड-एक्स लांच की | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 28 February 2018

रॉयल एन्फील्ड ने नई मोटरसाइकिल थंडरबर्ड-एक्स लांच की

नई दिल्ली। मोटरसाइकल के मिडसाइज-वर्ग में ग्लोबल लीडर कहलाने वाले रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए थंडरबर्ड की विरासत को आगे बढ़ाते हुए थंडरबर्ड-एक्स लांच किया। इस मौके पर रॉयल एनफील्ड प्रेसिडेंट रुद्रतेज (रूडी) सिंह, ने कहा, थंडरबर्ड एक्स एक कस्टम इंस्पायर्ड रॉयल एनफील्ड है, जो हमारे थंडरबर्ड समुदाय से प्रेरित है। हमारे राइड्स दशकों से थंडरबर्ड और रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकलों को कस्टमाइज करते आ रहे हैं। हमने इससे प्रेरणा ग्रहण कर एक उत्साहवर्धक, रोचक और चलाने में मनोरंजक फैक्ट्री-बिल्ट कस्टम-लुक मोटरसाइकल बनाई है जो खासतौर से शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल के शौकील लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

थंडरबर्ड एक्स जल्द ही देश के सभी प्रमुख शहरों में रॉयल एनफील्ड के डीलर के पास उपलब्ध होगी। थंडरबर्ड 500 एक्स की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 198,878 रुपये है और थंडरबर्ड 350एक्स का मूल्य 156,849 रुपये है।

थंडरबर्ड 500 एक्स सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड और 499सीसी इंजन है, जो इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 5250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी शक्ति तथा 4000 आरपीएम पर 41.3 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। थंडरबर्ड 350 एक्स में सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड, ट्विनस्पार्क, 346 सीसी इंजन है, जो 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी की शक्ति और 4000 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad