आगरा । जनपद के सिकंदरा इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक जूता सोल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से महिला सहित पांच कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए झुलसे कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया सूचना पर पहुंचीं पांच दमकलों ने आग पर काबू पाया एक कर्मचारी की हालत गंभीर है आग एक मशीन में शार्ट सर्किट के बाद केमिकल ड्रमों में धमाका होने के कारण लगी जानकारी के मुताबिक हरीपर्वत निवासी विजय कुमार विज की बन्नी पॉली प्लास्ट के नाम से इंडस्ट्रियल एरिया में सी-16, साइट ए में जूते के सोल और फर्मे की फैक्ट्री है बताते है कि सोमवार सुबह फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे तभी पीयू सोल बनाने वाली मशीन के पास हीटर में अचानक शार्ट सर्किट हो गया, जिसकी हुआ चिंगारी केमिकल ड्रमों तक पहुंची और धमाके साथ आग लग गई जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई और भगदड़ मच गई किसी तरह मजदूरा को निकाला गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दलकल टीम में किसी तरह आग पर काबू पाया
इस हादसे में पांच कर्मचारी मोहन सिंह (45), सुनील (40), दामोदर (45), रीना (32) और टीटू (19) गंभीर रुप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एफएसओ उमेश गौतम ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। कुछ कर्मचारी झुलसे हैं। अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
No comments:
Post a Comment