रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार को अपनी राजकोशीय नीति में सुधार करने होंगे : प्रो॰ ज्ञान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 2 April 2018

रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार को अपनी राजकोशीय नीति में सुधार करने होंगे : प्रो॰ ज्ञान

शाहजहांपुर। एस.एस. काॅलेज के वाणिज्य विभाग में बी.काॅम. फाईनेन्स के छात्रों के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान से पूर्व अतिथि व्याख्याता प्रो॰ ज्ञान प्रकाश, अध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर (म॰प्र॰) तथा वाणिज्य-विभागाध्यक्ष, डाॅ॰ अनुराग अग्रवाल ने स्वामी शुकदेवानन्द सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पांजलि की। बी॰काॅम॰ फाईनेन्स छठे सेमेस्टर की छात्रा कु॰ गुलफ्शा खान और कु॰ प्रियंका रस्तोगी ने चन्दन तिलक तथा पुष्पगुच्छ भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया। प्रो॰ ज्ञान प्रकाश ने ‘‘बाजार आधारित अर्थव्यवस्था और राजकोषीय नीति‘‘ विषय पर बोलते हुए कहा कि भारत बाजार आधारित अर्थव्यवस्था की नीति का पालन कर रहा है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं की आय में वृद्धि करके बाजार में वस्तुओं और सेवाओं की माँग बढ़ाना है ताकि उत्पादन और रोजगार में वृद्धि हो सके। इसके लिए सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि वह लोक व्ययों और लोक ऋण में कमी करे तथा जनता के ऊपर पड़ने वाले कर-भार में भी कमी करे। वर्तमान सरकार ने तीनों अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है किन्तु सरकार के आयगत व्ययों की वृद्धि ने उत्पादक व्ययों की वृद्धि को रोक दिया है। जिससे रोजगार में वृद्धि नहीं हो पा रही है। प्रो॰ ज्ञान प्रकाश ने यह भी कहा कि सरकार को रोजगार बढ़ाने के लिए अपनी राजकोषीय नीति में आवश्यक सुधार करने के साथ-साथ अन्य प्रबल प्रयास भी करने होंगे तथा राजकोष पर वेतन और पेंशन के बढ़ते दबाव को कम करना होगा। व्याख्यान में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त डाॅ॰ के.के. वर्मा, डाॅ॰ जगदीश कुमार, डाॅ॰ सचिन खन्ना, डाॅ॰ सौरभ तिवारी, डाॅ॰ मनीष कुमार, श्री दिव्यांश मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अन्त में डाॅ॰ डाॅ॰ अनुराग अग्रवाल ने अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad