जौनपुर। सामाजिक, साहित्यिक व शैक्षणिक संस्था ‘‘सृष्टि’’ के तत्वावधान में जनपद जौनपुर सेन्ट पैक्ट्रिक्स सीनियर सेकेण्ड्री से लेकर प्रसाद प्रौद्योगिकी तक एन.एच. 66ए, सडक के दोनों तरफ वी-आकृति रुप में निर्मित नाली जिसकी गहराई लगभग 6’’ व चैड़ाई लगभग 3 फिट है को समतल कराने के सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह एवं संस्थापक विपिन गुप्ता तथा संस्था के लोगों द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गयी कि उपरोक्त सड़क व अगल-बगल नाली जो निर्मित है वह सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुये संस्था के लोगों द्वारा मांग की गयी कि उपरोक्त नाली को जिसमें लोग फिसल कर गिर जाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। उपरोक्त नाली को समतल करा दिया जाये ताकि आने वाले बरसात के दिनों में फिसलने का डर राहगीरों के लिए समाप्त हो जाये और भयानक दुर्घटनाओं से काफी हद निजात मिल सके। ज्ञापन लेते समय जिलाधिकारी महोदय ने संस्था के लोगों आवश्वस्त किया कि विभागीय लोगों से बात कर इसका निस्तारण समुचित ढंग से जल्द ही कर दिया जायेगा।
उक्त अवसर पर शैलेन्द्र निषाद, प्रेमधनी विश्वकर्मा, डा0 रवि गुप्ता, रमेश सिंह, नवीन साहू, रमेश चन्द्र मौर्य, देवेन्द्र सिंह, रमेश यादव, नन्दलाल मौर्य, राजन सिंह, अजय गुप्ता, विजय यादव, संजीव व सुरेश विश्वकर्मा मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Friday, 1 June 2018
नाली को समतल कराने हेतु संगठन ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment