बारिश के कहर से पंजाब में 3 की मौत, सीएम की अपील-बेवजह घरों से बाहर न निकलें लोग… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 September 2018

बारिश के कहर से पंजाब में 3 की मौत, सीएम की अपील-बेवजह घरों से बाहर न निकलें लोग…

जालंधर। दो-तीन दिन से हो ही बारिश ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। खेतों में खड़ी फसल काटने के लिए तैयार थी लेकिन बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद हो गई। पंजाब के जिला होशियारपुर के टांडा, दसूहा व मुकेरियां में हालात खराब होने की कगार पर हैं। ब्यास नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज पूरे राज्य की स्थिति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि अगले 24 घंटों में लोग तभी घरों से बाहर निकलें अगर बहुत जरूरी हो अन्यथा बाहर निकलने से गुरेज करें। पंजाब सरकार सभी राज्यों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। नदियों के किनारे बसे लोगों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी बीच सिंचाई व जल निकासी विभाग की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं।

पंजाब के कपूरथला में मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना सुभानपुर के गांव बूट में हुई है। जालंधर में सोढल मेले में राजस्थान से दुकान लगाने आए महिंदर की 8 महीने की बच्ची काजल की बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गई। इसी प्रकार पटियाला बाईपास के पास रामगढ़, डकाला में पुल की दीवार गिर गई। बांधों पर पानी का स्तर बढऩे के कारण सेना को मुस्तैद रहने को कह दिया गया है। पंजाब में बाढ़ आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित करने की तैयारी है। बारिश से राहों और नवांशहर का संपर्क टूट गया है। सतलुज, ब्यास, रावी और यमुना नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। कल यानि 25 सितंबर को भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, असम-मेघालय और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी है।

विभाग ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और मध्यम बारिश एवं गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना व्यक्त की है।  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश के चलते बाढ़ में फंसे दोनों लोगों को एयरफोर्स ने बचा लिया है। कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे समेत 126 सडक़ें आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं। कई जगह भूस्खलन की भी खबर है। मनाली में तो ब्यास नदी में आए उफान की वजह से एक यात्री बस नदी में बह गई।  पहाड़ी राज्यों में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं भी हमारे सामने आई हैं। चंडीगढ़ में कई जगह जलभराव होने से यातायात बाधित हुआ। हरियाणा के पंचकुला और पंजाब के मोहाली के से सटे इलाकों में प्रशासन को जलभराव की शिकायतें मिल रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad