में बचपन से लड़कियों के सामने शर्मिला रहा हूं,:हर्ष नय्यर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 September 2018

में बचपन से लड़कियों के सामने शर्मिला रहा हूं,:हर्ष नय्यर

रवि शर्मा निर्देशित और दिनेश जाला,निखिल अग्रवाल निर्मित आगामी हिंदी अल्बम सांग ‘गुजारिश’में लिड हीरो में नजर आनेवाले अभिनेता हर्ष नय्यर और अभिनेत्री मृगा उमरानिया की काफी बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी और यह सांग बहुत जल्द म्यूजिक के बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज होनेवाला है जिनके चलते हालही में हर्ष नय्यर के साथ हुए बातचीत के मुख्य अंश पेश:-


‘गुजारिश’का अनुभव कैसा रहा?
मेरा पहला अल्बम सांग था और बड़ा अपॉर्च्युनिटी थी।डिरेकटर अच्छे थे सेट पर खाना अच्छा था और प्रोडक्शन टीम काफी महेनती थी,और काफी मजा आया काम कर के नया बहुत सीखने को मिला मुजे।

परिवार का कैसा सपोर्ट मिला है आपको?
आज जो भी में यहां पर हूं,वो परिवार की वजह से हूं अगर वो सपोर्ट कही करते तो में आज यहां नही पहुँचता,मेरे मोम एन्ड डेड का काफी सपोर्ट रहा है और में खुद इंडिपेंडेंट हूं,लेकिन जोभी डिसीजन लेता हूं पहले मेरे मोम डेड से जरूर पूछता हूं,उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है,

आपका कोई खाश ड्रीम रहा है पहले से?
सबका अडॉट अभिताभ बच्चन जी और मेरा और उनका जन्मदिन एक ही तारीख को आता है,और मेरे लिए काफी बड़ी बात है कि में जब पैदा हुआ तब अमित सर का जन्मदिन है,और मुजे काफी बड़ा एक्टर बनना है और काफी आगे जाना है,मुश्किलो का सामना तो कर रहा हूं और भी करना है।

आपके हिसाब से ट्रगल कितना मुश्किल होता है और आप कैसे गुजरे हो ट्रगल से,और आपका ट्रगल कैसा रहा है?
जब में पुणे में था तो सोचता था की मुंबई जाओ जगह-जगह ऑडिशन के लिए लाइन में खड़े रहो,लेकिन मुंबई आकर मुजे पता चला कि सिर्फ ऑडिशन देना ट्रगल नही है,ट्रगल सुबह उठते ही शरू हो जाता है आप अपने लिए नास्ता बनाते हो,जिम जाते हो,अपने लिए खाना बनाना फिर बहार निकल कर ऑडिशन के लिए जाना,किसी के पास गाड़ी होती है किसी के पास नही होती उनको ऑटो करना पड़ता है,तो मुजे पता चला यहां आकर की आपका ट्रगल सुबह उठते ही शरू हो जाता है!

एक्टर बनने का फैसला कैसे किया और क्यो?
मुजे लगा था कि मुझ में कोई बात है तब मैंने थियेटर स्टार्ट किया,और थियेटर में रीटेक होता है सीधा परफॉर्म देना होता है तब लोको सीटिया भी बजती है तो गालिया भी,तो मुजे थियेटर जब करता था तब फील होता था कि कलाकार क्या होता है,सामने वाले लोगो को हसाया रुलाया करता है तो ही वह कलाकर है,साथ मे मैन मॉडलिंग भी किया है तो मैंने यह फैसला कर लिया कि मुजे एक्टर बनना है।

‘गुजारिश’ जैसे बेहतरीन सांग में काम करने से पहले आप कैसा फील करते थे?
जब इस सांग के लिए मुजे बोला गया तो काफी खुश था और थोड़ा नर्वस भी था कि कैसे करुगा,कैसा दिखूंगा क्या कर सकता हूं,तो मेरी ख़ुर्शी काम मे लग गए अलग-अलग सांग देखने लगा स्टडी करने लगा के अपने आपको कैसा अच्छा दिखा सकूँगा। सांग बहुत अच्छा है काफी सुंदर गाया है,और ज्यादा यही था कि इतने अच्छे प्रोजेक्ट में कितना अच्छा में कर सकता हूं।

शूटिंग के दौरान अभिनेत्री मृगा उमरानिया के साथ आपकी कैसी बॉन्डिंग रही है?
में बचपन से लड़कियों के सामने शर्मिला रहा हूं,यह भी ऐसा हुआ जब पहली बार उनसे मिला तो शर्मा गया, लेकिन नही मुजे लगा शर्मा के कुछ नही होने वाला कुछ करना है तो ये सब सही नही है फिर धीरे-धीरे वर्कशॉप पर मिले डांस सीखे फिर सेट पर हमारी दोस्ती हो गए और उनसे मुजे काफी कुछ सीखने को मिला क्योकि वह काफी अनुभवी अभिनेत्री हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad