सनातन धर्मरक्षक से अलंकृत पूर्वांचल रत्न | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 September 2018

सनातन धर्मरक्षक से अलंकृत पूर्वांचल रत्न

गोरखपुर। सनातन धर्म का विरोधी मेरा विरोधी, ये बयान पूर्वांचल रत्न डॉ धनेश मणि त्रिपाठी ने त्रिपुरा में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में दिया।अगरतला त्रिपुरा में कॉलेज ऑफ एस्ट्रोलॉजी व् वैदिक रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्वांचल रत्न डॉ धनेश मणि त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे, इसके साथ ही वो पूर्वांचल के साथ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। डॉ धनेश मणि को सनातन धर्म रक्षक से सम्मानित किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म के संवर्धन में कहा की मेरा इस सृष्टि में कोई विरोधी नहीं परन्तु सनातन धर्म का कोई विरोध करता हैं, तो उसका मैं पक्का विरोधी हूँ। मुख्यमंत्री बिप्लब देव द्वारा महाभारत में इन्टरनेट के दावे का समर्थन किया। इस विषय में कहा की आधुनिक समय से प्राचीन भारत की तकनीक बहुत आगे थी। उस समय दिव्य दृष्टि थी,जो भगवत कृपा व् तपस्या से प्राप्त होती थी। इस सम्मेलन में डॉ धनेश ने देश-विदेश के धर्माचार्यों व ज्योतिषाचार्य को सम्मानित किया। आयोजक पन्ना शाह ने आभारज्ञापन में कहा की डॉ धनेश बुलंदी के साथ इसी तरह सनातन धर्म का प्रचार पुरे विश्व में करें व् हमारे संस्थान के साथ त्रिपुरावासियों का मार्गदर्शन करते रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad