मुख्यमंत्री के सामने रखूगां सिलाई, कढ़ाई बोर्ड की मांग : उप मुख्यमंत्री | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 23 September 2018

मुख्यमंत्री के सामने रखूगां सिलाई, कढ़ाई बोर्ड की मांग : उप मुख्यमंत्री


लखनऊ। संत नामदेव के जयकारे के साथ आज दर्जी समाज (काकुत्स्थ) को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसा कौन है जिसने आपके द्वारा सिले हुए कपडों को धारण न किया हो। आपके द्वारा सिलाई, कढ़ाई बोर्ड की मांग आयी है जिसे मैं मुख्यमंत्री के सामने रखूगां। अति पिछड़ों को आरक्षण के वर्गीकरण के लिए आयोग का गठन कर दिया गया है। आज संविधान में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछडे़ समाज को मिलता है। मौर्य भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा स्थानीय विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित दर्जी (काकुत्स्थ) समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 54 प्रतिशत पिछडा समाज है, विपक्ष इनको तोड़ना चाहता है और हम इनको जोड़ना चाहते हैं। पिछड़ा समाज दूध की तरह है और विपक्ष नींबू की तरह है, वहीं मोदी चीनी की तरह है। विपक्ष पिछडे़ समाज को बांटना चाहता है। मोदी जी कहते हैं गरीबी के कारण जो कष्ट मेरी मां ने देखा है मैं स्वयं गरीबी को खुद देख करके आया हूॅ और मैं गरीबों के लिये वह सब कुछ करने का प्रयास कर रहा हूॅ। जिससे वे वंचित थे। उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान में घर-घर शौचालय का निर्माण, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत घर-घर बिजली पहुंचाना, किसानों को उपज का डेढ गुना दाम, आयुष्मान भारत के अन्तर्गत गरीबों को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा मोदी जी उपलब्ध करा रहे है। मैं आप सबसे अपील करता हूॅ कि मोदी जी को जिताने को लिए ईवीएम मशीन को भी कमल से भर देना है। 73 $सीटें लाना है।
कार्यक्रम मे प्रदेश सरकार के मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा दारा सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एवं सांसद राजेश वर्मा, पिछड़ा वर्ग एवं वित्त एंव विकास निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद, मध्य प्रदेश में सिलाई कढाई बोर्ड के अध्यक्ष सुनील महेश्वरी, मोती लाल, दिलीप कुमार काकुत्स्थ, राकेश काकुत्स्थ, उदय नारायण काकुत्स्थ, कल्पना काकुत्स्थ, रामकुमार बरीवया आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad