नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय रक्षा सेना (अफगान नेशनल डिफेंस) और सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 18 तलाश अभियान और 102 विशेष बल अभियान चलाकर 66 विद्रोहियों को मार गिराया।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि इस अभियान में 21 विद्रोही घायल हो गए हैं और 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हाे गयी और कई अन्य घायल हो गए। नांगरहार प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने कामा जिले में संसदीय प्रत्याशी अब्दुल नासिर मोहम्मद की एक चुुनावी रैली में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
इस क्षेत्र में आतंकवादी संगठन तालिबान के अलावा आईएस के अफगानी गुट के लड़ाके भी काफी सक्रिय हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में आगामी 20 अक्टूबर को संसदीय चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए चुनाव प्रचार कार्यक्रम जोरों पर है।
No comments:
Post a Comment