अरविन्द लि. का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा कर 75 करोड़ रुपये | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 1 November 2018

अरविन्द लि. का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा कर 75 करोड़ रुपये

मुंबई। वस्त्र और परिधान बनाने वाली प्रमुख कंपनी अरविन्द लि. के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16.38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 75.08 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अरविन्द लि. ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में उसने कुल 75.08 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 64.51 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय साल-दर-साल आधार पर 12.85 फीसदी बढ़कर 1,815.98 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में यह 1,609.10 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, कंपनी के व्यय में समीक्षाधीन अवधि में 11.89 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कि 1,723.27 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने कुल 1,540.08 करोड़ रुपये का व्यय किया था।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि एनसीएलटी ने उसके ब्रांडेड कपड़ों के कारोबार और इंजीनियरिंग कारोबर के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद दोनों अलग-अलग कंपनियों के रूप में काम करेंगी।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसे मुनाफे में 20 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad