कठिन रास्तों को आसान व सुगम बनाते है सहायक-सीताराम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 1 November 2018

कठिन रास्तों को आसान व सुगम बनाते है सहायक-सीताराम

गोरखपुर।संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडीहा में आयोजित सहायक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में बिना सहायकों के उच्चतम शिखर पर पहुंचना नामुमकिन है, सहायक वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है,सारे कठिन रास्तों को आसान व सुगम बनाते है सहायक।

श्री जायसवाल ने कहा कि आज मैं सहायकों का सम्मान कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सलोनी व शताक्षी ने स्वागत गान से किया।विद्यालय के छात्र बृजमोहन ने सोलो नृत्य से मंत्रमुग्ध किया।कक्षा तीन के छात्र श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने गायन प्रस्तुत किया। विद्यालय के सहायकों के बीच मैत्री खेल का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षा गार्ड रामाज्ञा भगत की टीम ने रस्साकसी प्रतियोगिता जीता वही लेमन स्पून दौड़ को माया देवी,फोल्डिंग आफ साड़ी को अनिल व फोल्डिंग आफ शर्ट को पूनम देवी ने जीता। विजेता प्रतिभागियों के साथ सहायक राम अधार यादव, राजकुमार गौड़, राम आसरे, दिनेश पासवान, पन्ने लाल, राम ध्यान, बिरजू सिंह, रवि प्रकाश यादव, झिनक गौड़, अशोक, विनोद शर्मा, जीतू लाल गौड़, संजय कुमार, जय प्रकाश यादव, बसंत कुमार प्रजापति, अमर पासवान, श्रीपत, योगेंद्र चौधरी, मीरा देवी, माया देवी, शकुंतला देवी, सुशीला देवी, चंदन, चंद्रभान गौड, रामाज्ञा भगत समेत आदि को महापौर श्री जायसवाल,प्रबंधक संजय जायसवाल व जुगुल किशोर जायसवाल ने पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अमृतराज दूबे और देवेन्द्र चन्द्र पाल ने किया। प्रधानाचार्या श्रीमती ज्ञान्ती सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

समारोह में मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्या नाशीमा शाहीन, आनंद कुमार मिश्रा आशुतोष शाही,संतोष शर्मा, बृजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार दुबे, दुर्गेश पांडेय, संजीव मिश्रा, संजीव कुमार, वंदना, विवेक मणि त्रिपाठी, अर्चना पांडेय, सीमा सिंह, राधेश्याम हरिजन, अर्चना ओझा, प्रभाकर दीक्षित, रामकरन यादव, संतोष पाठक, विजय मिश्रा, खुशबू गुप्ता, फिरोज आलम,पूजा राय, दिलीप कुमार, इंदिरा सिंह, प्रीति सिंह, संजीव कुमार आनंद, सौरभ श्रीवास्तव, श्वेता देवी शुक्ला, आरती सिंह, प्रियंका पांडेय, अमृता राय, अंकुर पांडे, मिशेल त्रिपाठी,अमित कुमार मिश्रा, मनीषा मिश्रा समेत विद्यालय परिवार के समस्त लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad