उदयगिरी के 14 वें तल्ले से छलांग लगाई डा स्निग्धा को चश्मा और मोबाइल ऊपर में बरामद
>> पूर्व में कभी नहीं आयीं थीं इस अपार्टमेंट में, तो फिर खुदकुशी के लिए इसे ही क्यों चुना
>> मृतिका की मोबाइल और लगे सीसी टीवी उठाएगा पर्दा
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । बिहार के एक डीएम के सर सोमवार को सेहरा सजने वाला था। दुल्हन को लेकर बड़े अरमान थे। रिश्तेदार और दोस्त जुट चुके थे, आज तिलक का रश्म अदायगी होने वाला था, की एक मनहुस खबर ने डीएम की बनने जा रहीं दुल्हन की मौत की खबर ने सारे खुशियों को खामोश कर दिया । किशनगंज डीएम महेन्द्र कुमार के घर परिवार में मातम का माहौल हैं तो मृतक डा स्निग्धा के पिता रिटायर्ड आईजी उमा शंकर सुधांशु के घर मधुर गीत के जगह रोने -बिलखने की आवाजें से आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं । पुलिस का कहना है की डा स्निग्धा ने अपार्टमेंट के ऊपर से छलांग लगा खुदकुशी कर लीं। अब घटना के तबदीश की बात करते हैं ।
छत पर मिला चश्मा और मोबाइल
डा स्निग्धा का आज तिलक था, सोमवार को किशनगंज के डीएम महेन्द्र कुमार से शादी होने वाली थीं ।सारी तैयारियां करीब -करीब पुरी हो चुकी थीं । अचानक डा स्निग्धा अपने घर, स्नेही पथ, पश्चिमी पटेल नगर से कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट पहुंचती हैं और सीधे 14 वें तल्ले पर चलकर जाती हैं । कुछ देर बाद अपार्टमेंट से छलांग लगा देती हैं । अब सवाल यह हैं की जब डा स्निग्धा, खुदकुशी का ही इरादा करके आती हैं तो फिर छलांग लगाने के पहले वह अपनी चश्मा और मोबाइल ऊपर में क्यों छोड़ दिया । चुकी दोनों की चीजें हमेशा इस्तेमाल की रहीं हैं । पुलिस द्वारा बरामद किया मोबाइल कई राज पर से पर्दा उठाएगा। अब सवाल यह उठता हैं की जिस उदयगिरी अपार्टमेंट में घटना हुई हैं वहां डा स्निग्धा की कोई रिश्तेदार वहां नहीं रहते । इस तरह डायरेक्ट अपार्टमेंट के 14 वें तल्ले पर पहुंचना ,सोच के परे हैं । इस तरह कोई न कोई डा स्निग्धा को मिलने के लिए बुलाया था या फिर उदयगिरी अपार्टमेंट में कोई न कोई परिचित जरूर रहता था। इसका खुलासा सीसी टीवी से सम्भव हैं । इस तरह यह मामला सिर्फ खुदकुशी का हैं यह कहना सही नहीं होगा । चुकी चश्मा लगाने वाला कोई भी चश्मा सिर्फ सोने के समय उतार कर रखता है या फिर रिलेक्स मूड में बल्कि यहाँ ऐसा कोई स्थिति नहीं थीं ।फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रहीं हैं ,इसमें निशान का नमुना लेना अति आवश्यक होगा चुकी इससे भी जांच सही जगह जाएंगी । बहरहाल एसएसपी मनु महाराज ने मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच की है और कहां की पुलिस जांच कर रहीं हैं ।
No comments:
Post a Comment