वायुसेना ने पाकिस्तान में JEM के सबसे बड़े शिविर पर हमला किया : भारत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 25 February 2019

वायुसेना ने पाकिस्तान में JEM के सबसे बड़े शिविर पर हमला किया : भारत

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तडक़े पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों व उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया। विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने मीडिया से कहा कि इस नॉन मिलिटरी प्री-एम्पटिव एक्शन में खास तौर से आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा कि यह शिविर नागरिक इलाकों से दूर एक पहाड़ की चोटी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि यह शिविर इस्लामाबाद से 195 किमी दूर और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित मुजफ्फराबाद से 40 किमी से अधिक दूर बालाकोट में है। कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए। भारत ने जैश के आतंकी ठिकाने तबाह किए। मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर चला रहा था आतंकी ठिकाना।

20 साल से पाकिस्तान में सक्रिय है जैश। बिना आम आदमी को निशाना बनाए हमला किया। बालाकोट में नष्ट किए आतंकी कैंप। जैश ने पुलवामा में किया था हमला, हमने एअर स्ट्राइक से दिया जवाब। हमले में बड़ी संख्या में जैश के आतंकी, ट्रेनर्स और सीनियर कमांडर मारे गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad