2 Line Dard Shayari | 2 लाइन दर्द शायरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 April 2019

2 Line Dard Shayari | 2 लाइन दर्द शायरी

2 Line Dard Shayari, Hindi, Pain Shayari, Images, Pics, WhatsAPp, Facebook, Best, 2 लाइन दर्द शायरी

*****

मुझको ढूढ़ लेता है हर रोज नए बहाने से
दर्द हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से

2 Line Dard Shayari

2 Line Dard Shayari

*****

शीशा तो टूट कर, अपनी कशिश बता देता है
दर्द तो उस पत्थर का हैं, जो टुटने के काबिल भी नही

*****

वो जान गयी थी, हमे दर्द में मुस्कराने की आदत हैं
वो रोज नया जख्म देती थी मेरी ख़ुशी के लिए

*****

तेरा और मेरा इतना ही किस्सा हैं
तू मेरे दर्द का एक अहम हिस्सा हैं

*****

कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ
कि खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद

*****

और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना

2 Line Aankhein Shayari | 2 लाइन आँखे शायरी

2 Line Dard Shayari Pics

2 Line Dard Shayari Images

*****

दर्द बनकर ही रह जाओ… हमारे साथ
सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है

*****

अजीब पैमाना है यहाँ शायरी की परख का
जिसका जितना दर्द, शायरी उतनी ही अच्छी

*****

सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती

*****

नफ़रत करना तो कभी सीखा ही नहीं जनाब
हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर

*****

सब से छुपा कर दर्द जो वो मुस्कुरा दिया
उसकी हँसी ने तो आज मुझे रुला दिया

2 Line Judai Shayari | 2 लाइन जुदाई शायरी

Latest 2 Line Dard Shayari

2 Line Dard Shayari Pics

*****

उस के दिल पर भी, क्या खूब गुज़री होगी
जिसने इस दर्द का नाम, मोहब्बत रखा होगा

*****

दर्द तो ऐसे पीछे पड़ा गया है मेरे
जैसे मैं उसकी पहली मोहब्बत हूँ

*****

अब कोई दर्द दर्द नहीं लगता ऐ सनम
तेरे दिए हुए दर्द ने तो कमाल कर दिया

*****

न किया कर अपने दर्द को शायरी में बयां ऐ दिल
कुछ लोग टूट जाते हैं इसे अपनी दास्ताँ समझ कर

*****

सुनसान सी लग रही है ये शायरों की बस्ती
क्या किसी के दिल में दर्द नहीं रहा

2 Line Bewafa Shayari | 2 लाइन बेवफा शायरी

2 Line Dard Shayari For WhatsApp

*****

दर्द का मेरे यकीन आप करें या न करें
इंतिजा है के इस राज़ का चर्चा न करे

*****

जब्त कहता है ख़ामोशी से बसर हो जाये
दर्द की ज़िद्द है कि दुनिया को खबर हो जाये

*****

बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती

*****

मेरी फितरत ही कुछ ऐसी है कि
दर्द सहने का लुत्फ़ उठाता हूँ मैं

*****

क्यों गरीब समझते हैं मुझे ये जहां वाले
हजारों दर्द की दौलत से मालामाल हैं हम

2 Line Bewafai Shayari | 2 लाइन बेवफाई शायरी

2 Line Dard Shayari For Facebook

*****

दर्द की चाहत किसे होती है मेरे यारो
ये तो मोहब्बत के साथ मुफ़्त में मिलता है

*****

तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ सकी
मै तेरे दिए हुए दर्द कि किताब पड़ते पड़ते अक्सर सो जाता हूँ

*****

ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है मुझे
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है

*****

क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे
तेरे दर्द से, मुझे भी तकलीफ होती है

*****

तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है

2 Line Maa Shayari | 2 लाइन माँ शायरी

2 Line Dard Shayari

*****

जीने के लिए सोचा ही नहीं दर्द सँभालने होंगे
मुस्कराए तो मुस्कराने के क़र्ज़ उठाने होंगे

*****

दर्द के लम्हे कब हम पर आसान बने
जो दर्द आँसू न बन सके वो तूफ़ान बने

*****

किस्मत में लिखा था आशना दर्द से होना
तू ना मिलता तो किसी और से बिछड़े होते

*****

शायरी का शौक नहीं, और नाही कारोबार मेरा
बस दर्द जब सह नहीं पाता, तो लिख लेता हूँ

2 Line Pita Shayari | 2 Line Shayari On Father

Best 2 Line Dard Shayari

2 Line Dard Shayari

*****

पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह

*****

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा

*****

जब फुरसत मिले चाँद से मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना
सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज तेरे जाने के बाद

*****

न लफ़्ज़ों से लहू बहता है न किताबें बोल पाती हैं
मेरे दर्द के दो ही गवाह थे दोनों ही बेजुबान निकले

*****

अब ये न पूछना कि ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के कुछ अपनी सुनाता हूँ

2 Line Dosti Shayari | 2 लाइन दोस्ती शायरी

2 Line Dard Shayari

*****

नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर

*****

दर्द सहने की आदत कुछ इस कदर हो गई
की जब दर्द नहीं मिलता तो दर्द होता है

*****

मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करेगी बयाँ
तुम्हारी आँख ना भर आयें कहीं पढ़ते पढ़ते

*****

मुझे क़बूल है हर दर्द, हर तकलीफ़ तेरी चाहत में
सिर्फ़ इतना बता दे, क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है

*****

बयाँ करना मोहब्बत को आसान ना हुआ था
ये तो दर्द है कैसे कह दूँ कि ये तुमने दिया है

2 Line Dua Shayari | 2 लाइन दुआ शायरी

2 Line Dard Shayari Images

प्रसिद्ध शायरों की शायरियों का विशाल संग्रह

New, Best, Latest, Famous, Two Line, Hindi, Urdu, Judai, Shayari, Sher, Ashaar, Collection, Shyari,  नई, नवीनतम, लेटेस्ट, प्रसिद्ध, हिंदी, उर्दू, शायरी, शेर, अशआर, संग्रह,

*****

The post 2 Line Dard Shayari | 2 लाइन दर्द शायरी appeared first on Ajab Gajab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad