खोड़ा के विकास पैकेज को भाजपा ने चाट खाया-सुरेश बंसल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 1 April 2019

खोड़ा के विकास पैकेज को भाजपा ने चाट खाया-सुरेश बंसल

गाजियाबाद । लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीख निकट आते ही गठबंधन प्रत्याशी की लोकप्रियता से भाजपा खेमे में बेचैनी बढ़ रही है। लोनी, मुरादनगर और गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में मिले अपार समर्थन के बाद अब साहिबाबाद, धौलाना व पिलखुआ में भी बंसल को हर वर्ग और हर जाति का समर्थन मिल रहा है। इन तीनों जगहों पर सुरेश बंसल के चुनावी कार्यालयों के उद्घाटन के दौरान जिस तरह लोगों में जोश दिखाई दिया, उससे भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें आ सकती हैं। पिलखुआ में चुनावी कार्यालय के उदघाटन के दौरान बंसल नहीं आंधी है गाजियाबाद का गांधी है, अबकी बार सुरेश बंसल, गठबंधन जिम्मेदार के जमकर नारे लगे। प्रत्याशी सुरेश बंसल के अलावा इस दौरान पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा, विधायक असलम चौधरी, बसपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रधान, पूर्व विधायक आशुमालिक, जयदेव शर्मा, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुन्नी, सपा के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, डॉ. एके कर्दम, सुबोध नागर, मनोज गुर्जर, शिवकुमार अग्रवाल,सुबोध शर्मा, सुनील शर्मा, बॉबी पंडित, गोविंद कौशिक, सुबोध गोयल, रालोद के वरिष्ठ नेता तेजपाल सिंह, रामानंद गोयल, बीरभान, अमरजीत सिंह बिडडी तमाम नेता मौजूद थे। वरिष्ठ सपा नेता आशु मलिक ने कहा कि यह चुनाव उमीदवारों की हार-जीत से ज्यादा देश और इसकी साझा विरासत को बचाने की लड़ाई का है। देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक तानेबाने को ध्वस्त कर देने वाली ताकतों को उनकी औकात बताने का मौका है। अब चूक गए तो खून के आंसू रोने होंगे और अबानी अडानी के गुलाम बना दिये जाएंगे। खोड़ा की एक सभा में सुरेश बंसल ने कहा कि देश की सबसे बड़ी कॉलोनी के विकास का पैकेज भाजपा सरकार चाट गई। बसपा शासनकाल में तत्कालीन विधायक अमरपाल शर्मा ने इस कॉलोनी के लिए छह सौ करोड़ रु का पैकेज पास कराया था। भाजपा सरकार ने इस पैकेज को चाट खाया। कार्यक्रम में अभिषेक गर्ग, पार्षद बाबूराम आर्य, बसपा के पूर्व को कॉ-आर्डिनेटर सत्यपाल चौधरी, बसपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रधान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद भारती, रामप्रसाद प्रधान, संजय मित्तल, प्रदीप कंसल, मोहित वाल्मीकि, सुनील भारतीय, आस मोहमद, अरविंद चौधरी, पवन शर्मा, गंगाशरण बबलू, नरेंद्र बिल्लू समेत तमाम नेताओं के साथ खोड़ा कौशाबी इंदिरापुरम वैशाली साहिबाबाद शाहीदनगर सूर्यनगर रामप्रस्थ व झंडापुर में जनसंपर्क किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad