गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज के विधि छात्रों द्वारा छपरोला गौतम बुध नगर के परसन्दी देवी पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें छात्रों द्वारा वहां मौजूद लोगों की समस्याओं हेतु उचित कानूनी प्रक्रिया का तरीका बताया। शिविर में मुख्य अतिथि एडवोकेट कृष्ण जीत सिंह नागर ग्राम अच्छैजा ने इस शिविर में आयोजन के लिए एमएमएच कॉलेज के लॉक डिपार्टमेंट तथा छात्रों के इस कार्य को सराहा और कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना समाज के लिए हितकारी है। इस मौके पर विधि छात्र आदर्श कुमार, राजा त्यागी,रोहित कुमार ,निदा, पूजा रानी ,अभय कुमार, सुमित कुमार ,विमल कुमार, जुनैद आमिर ,शुभम शर्मा ,नदीम, हिमांशु चौधरी, अभियुदय तिवारी, कुलदीप चपराना ,गौरव पांडे ,मोहित कुमार, रोहित सिंह, तनुज जैन,इमरान खान ,शिखा शर्मा मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।
Post Top Ad
Monday, 1 April 2019
एमएमएच कॉलेज में साक्षरता शिविर का आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment