राहुल गांधी के आडवाणी पर अभद्र बयान पर विनय कटियार ने जताया एतराज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 7 April 2019

राहुल गांधी के आडवाणी पर अभद्र बयान पर विनय कटियार ने जताया एतराज

लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा  नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर दिए गए अभद्र बयान पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में घोर बचपना है। उन्हें अपने बयान के लिए आडवाणी के घर जाकर माफी मांगनी चाहिए। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लायक नहीं हैं, उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

कटियार ने कहा कि राहुल के इस बयान से सिर्फ आडवाणी जी का ही नहीं बल्कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ है। उन्हें ठीक ही लोग पप्पू कहते हैं। कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री के रूप में उनका नाम प्रस्तावित किए जाने की संभावना पर कटियार ने कहा कि राहुल गांधी कतई प्रधानमंत्री पद के लिए डिजर्व नहीं करते। वह पप्पू हैं। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल पप्पू ही कर सकता है। मालूम हो कि राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बयान दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूता मारकर आडवाणी को मंच से नीचे उतार दिया। उनके बयान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी आपत्ति दर्ज करते हुए उनसे संयमित भाषा अपनाने की अपील की थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad