गाजियाबाद। पैंठ बाजार संघर्ष समिति द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में समिति के प्रधान आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में पटरी बाजार वालों का सबसे ज्यादा उत्पीड? हुआ है। उन्होंने कहा कि जबजब ााजपा सरकार आई है ताी गरीबों को उजाडने का अभियान चलाया गया है। नवयुग मार्केट से पटरी बाजार हटवाकर गरीबों का उत्पीडन किया गया है जिसके कारण भुकमरी एवं बेरोजगारी की समस्या से गरीबों को जूझना पड़ा है। 4,000 दुकानदारों को बेराजगार किया गया और 20,000 हजाार लोग बेघर हो गए। तेज सिंह ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार आई है तब से साप्ताहिक बाजार का सर्वे हुआ है। उन्होंने बताया कि बीजेपी ने गरीबों का उत्पीडन किया और उनकी रोजी रोटी छिनी है। उन्होंने बताया कि कई बार हम अपनी समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री अतुल गर्ग एवं सांसद वीके सिंह के पास गए पर किसी ने सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग व स्थानीय पार्षद राजीव शर्मा का पैंठ बाजार को हटवाने में पूरा हाथ है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा बाहरी सांसद नहीं चाहिए। इसलिए हम गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल का समर्थन करते हैं और बहिष्कार करते हैं। इस अवसर पर रामवीर सिंह शिशौदिया, नफीस अहमद, शैलेन्द्र सिंह, मनीष आर्य, विनोद गौतम, श्याम सुन्दर, हरिओम,वेद प्रकाश आर्य, जावेद गुडडू, महेन्द्र गुप्ता, फूलचन्द यादव, हरीओम, आनन्द शर्मा एवं रामवीर आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Monday, 1 April 2019
रेहडी पटरी वालों ने गठबंधन प्रत्याशी को दिया समर्थन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment