गाजियाबाद। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने कहां कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का एक बहुत बड़ा पर्व है। हर मतदाता को इसका हिस्सा बनना चाहिए। वोट हमारी ताकत है जोकि हमें अपना नेता व सरकार चुनने का अधिकार देता है। एकएक वोट बहुत किमती है, मतदान करे और सही सरकार चुनकर देश
की प्रगति में हाथ बटाएं। उन्होंने कहां कि पिछले चुनावों में महानगर का मतदान प्रतिशत काफी कम रहा था। ये सोचने वाली बात है कि देश की राजधानी से सटे इस जिले में कुल 57 प्रतिशत मतदान होना सोचने वाली बात है। लोगों को इसबारे में अब सोचना होगा। पहले मतदान और फिर जलपान। मतदान प्रतिशत के मामले में शहर को उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश पहले नंबर लाने का संकल्प लेना होगा।
No comments:
Post a Comment