चीनी मिल के जीर्णोद्धार पर किसान है नाराज कहा वरुण ने दिया जुमला मेनका कर रही जुमलेबाजी की बात | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 3 April 2019

चीनी मिल के जीर्णोद्धार पर किसान है नाराज कहा वरुण ने दिया जुमला मेनका कर रही जुमलेबाजी की बात

सुल्तानपुर—-दशकों पहले चीनी मिल जनपद में स्थापित हुआ उस समय कांग्रेस की सरकार थी इस बात को भी मानती है जनपद से भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी ।
लेकिन जो चीनी मिल दशकों पहले जनपद में स्थापित हुआ था आज वैसे ही पुराने उपकरण से ही चल रहा जब कि इस चीनी मिल में जनपद ही नही अगल बगल के जिलों से किसान अपने गन्नो को लेकर आते है परंतु अफसोस है कि चीनी मिल की दशा देखकर किसान अपने गन्नो को मिल पर लाने से कतरा रहे है अफसोस है कि जनपद में आजादी से लेकर सत्ता पक्ष के सांसद व विधायक रहे यही नही मंन्त्री भी बने लेकिन जनपद की इस धरोहर को किसी भी प्रतिनिधि ने काया कल्प करने की जहमत भी नही उठाया कई बार चीनी मिल के कर्मचारियो ने वेतन न मिलने पर धरने भी दिए किसानों ने चीनी मिल के सुधार के लिये 2014 में जनपद से सांसद चुने गए वरुण गांधी को भी इस मामले से अवगत भी कराया लेकिन वरुण गांधी द्वारा चीनी मिल के सुधार न करने से किसानों को निराशा ही हाथ लगी बहरहाल 2019 के लोकसभा चुनाव में कैबनेट मंन्त्री मेनका गांधी सुल्तानपुर जनपद से चुनाव लड़ रही है अब मेनका गांधी का कहना है कि जल्द ही चीनी मिल का जीर्णोद्धार व छमता बढ़ायेगे लेकिन वही किसान नेताओ का कहना है कि मेनका गांधी किसान विरोधी है पीलीभीत के किसानों ने चीनी मिल की बात उठाई थी तो उन्होने कहा कि गन्ना क्यू बोते हो यही नही किसान नेताओ का कहना है कि उन किसानों पर मेनका गांधी ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया था लेकिन अब किसान इनके जुमले बाज का शिकार नही होगा जब वरुण गांधी ने नही किया जब कि केंद्र व प्रदेश में इनकी सरकार है बेटे पर भरोसा किया तो निराशा हाथ लगी माँ पर कैसे भरोसा करे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad