भारत में लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद राजनीति में सियासी माहौल काफी गर्मा गया है। एेसे में राजनीतिक पार्टीयां चुनाव प्रचार के लिए सीधा सोशल मीडिया को निशाना बना रही है। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का प्रचलन जोरों पर हो रहा है। अगर आपको भी फेक न्यूज मैसेज आते है तो व्हाट्सएप आपके लिए एक खास फीचर लेकर आया हैं।
फेक न्यूज को रोकने के लिए व्हाट्सएप इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp इसके लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स रिसीव किए गए किसी मेसेज को सही या गलत मार्क कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस फीचर को PROTO नाम के एक भारतीय मीडिया स्किलिंग स्टार्टअप ने तैयार किया है। इस प्रॉजेक्ट को तकनीकी रूप से वॉट्सऐप ने असिस्ट किया है। वॉट्सऐप पर आए किसी मेसेज को यूजर्स अगर गलत समझते हैं तो वह उसकी रिपोर्ट 9643000888 पर दर्ज करा सकते हैं। मेसेज के रिपोर्ट होने के बाद PROTO वेरिफिकेशन सेंटर मेसेज को वेरिफाइ करेगा और आपको पता लग जाएगा कि भेजे गए मैसेज में कितनी सच्चाई है।
No comments:
Post a Comment