18 अगस्त : बस एक क्लिक में पढ़िए, दिनभर की 10 बड़ी खबरें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 18 August 2017

18 अगस्त : बस एक क्लिक में पढ़िए, दिनभर की 10 बड़ी खबरें

अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की ली बैठक, MP की जनता का जताया आभार

अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की ली बैठक, MP की जनता का जताया आभार

भोपाल।अपने तीन दिवसीय प्रवास पर आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अभूतपूर्व स्नेह के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार प्रकट किया है। राजधानी पहुंचने के बाद अपने ट्वीट में शाह ने विभिन्न तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय विस्तृत प्रवास पर आज भोपाल पहुँचा। इस अभूतपूर्व स्नेह और समर्थन के लिए प्रदेश की जनता का हृदय से आभार। पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के अपने नेता के स्वागत में उमड़ने संबंधित तस्वीरों को चस्पां करते हुए शाह ने ट्वीट किया जनता का भाजपा में यह अटूट विश्वास और हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम ही भाजपा की पूंजी है।

शाह सुबह दिल्ली से विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए पार्टी ने अभूतपूर्व तैयारियां की थीं। करीब 15 किलोमीटर की दूरी में हजारों पार्टी कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के रूप में अपने अध्यक्ष के काफिले के साथ चले। जगह-जगह मंच बना कर ढोल-ढमाकों और पुष्पवर्षा के बीच शाह करीब डेढ़ घंटे में प्रदेश कार्यालय पहुंचे। शाह ने सबसे पहले पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, विभाग, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के प्रदेश संयोजक तथा पार्टी के जिला प्रभारियों की संयुक्त बैठक ली।संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से देश के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे शाह आज से लगातार तीन दिन तक भोपाल में विभिन्न बैठकें लेंगे।

उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई से पहले ट्रम्प लेंगे मेरी अनुमतिः मून जेइ इन

उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई से पहले ट्रम्प लेंगे मेरी अनुमतिः मून जेइ इन

सिंगापुर।दक्षिण कोरिया ने कहा है कि परमाणु हथियार से लैस उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी भी तरह का कदम उठाने से पहले अमेरिका उससे अनुमति लेगा। राष्ट्रपति मून जेइ-इन ने संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। कोरियाई प्रायद्वीप में तनातनी के माहौल के बीच शांति की उम्मीद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उनसे सलाह मशविरा अवश्य करेंगे और किसी भी तरह का कदम उठाने से पहले उनसे अनुमति लेंगे।

मून ने कहा कि वह अपने देशवासियों को इस बात से आश्वस्त कराना चाहते हैं कि कोरियाई प्रायद्वीप में किसी तरह का युद्ध नहीं होगा। उन्होंने कहा, ट्रम्प ने मुझसे वायदा किया है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ कदम उठाने से पहले वह मुझसे हर पहलू पर चर्चा करेंगे और मेरी अनुमति लेंगे। इस बीच, ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करके समस्या का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकालने की वकालत की है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बार्सिलोना में आतंकवादी हमले की निंदा की

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बार्सिलोना में आतंकवादी हमले की निंदा की

नई दिल्ली।उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। नायडू ने अपने संदेश में कहा मुझे स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। मेरी भावनाएं और प्रार्थना शोक संतप्त परिजनों और घायलों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बर्बर और निंदनीय कृत्य को किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता और आज मानवता के समक्ष आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है जिसे केवल समन्वित वैश्विक प्रयासों से ही परास्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बहुलवादी और खुले समाज के कारण नए स्तर पर इस खतरे की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

उपराष्ट्रपति ने कहा संकट की इस घड़ी में हम स्पेन की सरकार और वहां के लोगों के साथ हैं और हमलावरों से निपटने में उनके त्वरित प्रयासों की सराहना करते है। मैं शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बार्सिलोना आतंकी हमले में कोई भारतीय हताहत नहींः सुषमा स्वराज

बार्सिलोना आतंकी हमले में कोई भारतीय हताहत नहींः सुषमा स्वराज

नई दिल्ली।स्पेन के बार्सिलोना शहर में हुए आतंकवादी हमले में कोई भी भारतीय हताहत नहीं हुआ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बार्सिलोना आतंकी हमले में कोई भी भारतीय हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने साथ ही यह जानकारी भी दी कि वह पूरी घटना के संबंध में स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में है।

स्वराज ने भारतीय दूतावास की तरफ से दिए गए आपात नंबर (+34-608769335) को भी रीट्वीट किया है।अब तक प्राप्त खबरों के अनुसार बार्सिलोना हमले में 13 लोगों की मौत हुई है और सौ से अधिक लोग घायल है जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।यह हमला कल शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थान सिटी सेंटर में हुआ जहां एक वैन में सवार आतंकवादियों ने कई लोगों को कुचल दिया। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

वीनस सिनसिनाटी ओपन से बाहर, कोंटा क्वार्टर फाइनल में

वीनस सिनसिनाटी ओपन से बाहर, कोंटा क्वार्टर फाइनल में

सिनसिनाटी।पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स महिला एकल के दूसरे दौर में क्वालिफायर खिलाड़ी का शिकार होकर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं ब्रिटेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोंटा ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।

वीनस की यूएस ओपन की तैयारियों को तगड़ा झटका लग गया और नौवीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की क्वालिफायर एश्ले बार्टी से 6-3, 2-6, 6-2 से मैच हारकर बाहर हो गईं। इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन की उपविजेता वीनस निर्णायक सेट के तीसरे और पांचवें गेम में अपनी सर्विस गंवा बैठीं। बार्टी का अगला मैच पूर्व नंबर एक कैरोलीन वोज्नियास्की से होगा। छठी सीड डेनमार्क की खिलाड़ी ने रूस की एलीना वेस्नीना को 6-2, 6-4 से हराया। इसके अलावा तीसरी सीड एंजेनिक केर्बर भी उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं जिन्हें रूसी खिलाड़ी एकातेरिना माकारोवा ने 6-4, 1-6, 7-6 से हराया।

16वीं सीड अमेरिका की मैैडिसन की ने रूसी खिलाडी डारिया कसात्किना को 6-2 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया जहां उनके सामने चौथी सीड और विंबलडन चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा होंगी। मुगुरूजा ने ब्राजील की बियारिज हद्दा माइया को 6-2, 6-0 से एकतरफा मात दी। आठवीं सीड स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने यूलिया पुतिनसेवा को 6-3, 6-4 से मात दी।

भारत आने पर बॉलीवुड में काम करेगी प्रियंका

भारत आने पर बॉलीवुड में काम करेगी प्रियंका

मुंबई।जानी मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत आने पर फिर बॉलीवुड में काम शुरू करेगी। प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में अपनी दूसरी फिल्म इज नॉट इट रोमांटिक की शूटिंग खत्म करने के साथ प्रियंका चोपड़ा भारत लौट रही हैं। इस बार उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म शुरू करना। अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको और फिर हॉलीवुड फिल्म बेवॉच के कारण लंबे समय से विदेश में रह रही प्रियंका जून में कुछ समय के लिए भारत आई थीं लेकिन इसके बाद हॉलीवुड की अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए चली गईं। प्रियंका ने ट्विवटर पर भारत लौटने की सूचना दी है।

प्रियंका मुंबई में दो हफ्ते तक रहेंगी। इस दौरान वो ब्रांड एंडोर्समेंट के काम पूरे करेंगी लेकिन उनकी प्राथमिकता नई बॉलीवुड फिल्म होगी। बॉलीवुड में प्रकाश झा की जय गंगाजल के बाद प्रियंका ने कोई भी फिल्म नहीं की है। बताया जाता है कि प्रियंका ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गुस्ताखिंयां में काम करने के लिए सहमति दे दी है लेकिन उनके अपोजिट मेल लीड रोल के लिए अभी किसी कलाकार की तलाश पूरी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इसी महीने गुस्ताखियां के हीरो का एलान हो सकता है। जानी मानी साहित्यकार अमृता प्रीतम के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन और इर$फान का नाम सामने आया था, लेकिन बताया जाता है कि बात नहीं बनी।

सिल्वर स्क्रीन पर फिर नजर आएगी ऋतिक कैटरीना की जोड़ी, इस फिल्म में दिखेगें साथ

सिल्वर स्क्रीन पर फिर नजर आएगी ऋतिक कैटरीना की जोड़ी, इस फिल्म में दिखेगें साथ

मुंबई।बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ एक बार फिर से ऋतिक रोशन के साथ काम करती नजर आ सकती है। 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार पर बॉलीवुड एक फिल्म बनाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म गणितज्ञ और प्रोफेसर आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित होगी। 'फिल्म की स्क्रिप्ट मूल रूप से आनंद कुमार और उनके सुपर 30 स्टूडेंट्सपर आधारित है। कुछ दिनों पहले आनंद कुमार की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जहां वे ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार के साथ दिख रहे थे। कहा जा रहा है कि आनंद कुमार की बॉयोपिक में ऋतिक रोशन होंगे। फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे।

आनंद कुमार ने बताया कि वह अक्षय कुमार के काम को बहुत पसंद करते हैं.. सिर्फ इसीलिए मिलने गए थे। इस बॉयोपिक फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ कैटरीना कैफ भी फाइनल हो चुकी हैं। कैटरीना और ऋतिक इससे पूर्व जिंदगी ना मिलेगी दुबारा और बैंगबैंग में साथ काम कर चुके हैं।

सिक्का का इस्तीफा: नारायण मूर्ति और इंफोसिस बोर्ड आमने-सामने

सिक्का का इस्तीफा: नारायण मूर्ति और इंफोसिस बोर्ड आमने-सामने

बेंगलुरु।देश की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के संस्थापक नारायण मूर्ति और कंपनी के निदेशक मंडल के बीच लंबे समय से चल रहा टकराव आज खुलकर सामने आ गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसके लिए मूर्ति को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर आरोपों की झड़ी लगा दी।सिक्का के तुरंत प्रभाव से दिए गए इस्तीफे को निदेशक मंडल ने आज सुबह हुई बैठक में स्वीकृति दे दी और यू.बी. प्रवीण राव को अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त कर दिया है। इसके अलावा सिक्का को अब कंपनी का कार्यकारी उपाध्यक्ष बना दिया गया है।

कंपनी ने अलग से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि सिक्का के इस्तीफे का मुख्य कारण मूर्ति द्वारा निदेशक मंडल और कंपनी प्रबंधन पर लगातार किए जा रहे हमले और उनका मीडिया में जारी किया गया हालिया पत्र है। उसने कंपनी के संस्थापक के आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि उनके पत्र में तथ्यात्मक त्रुटियां हैं तथा ऐसे अफवाह शामिल हैं जिनका कंपनी पहले ही खंडन कर चुकी है। पत्र में यह भी कहा गया है कि कंपनी के कॉर्पोरेट प्रशासन का स्तर गिरता जा रहा है। निदेशक मंडल ने सभी शेयरधारकों, कर्मचारियों, उपभोक्ताओं और आम लोगों से मूर्ति द्वारा किए जा रहे झूठे प्रचार पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है और कहा है कि कंपनी हमेशा उच्चतम अंतरराष्ट्रीय कॉर्पोरेट प्रशासन का पालन करती रहेगी।

एक समय भारतीय आईटी की सफलता की कहानी को बखूबी बयां करने वाली इंफोसिस हाल में निदेशक मंडल और संस्थापकों के बीच बढ़ती1 कटुता से प्रभावित रही है। संस्थापकों ने कार्यकारियों के वेतन तथा अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर कंपनी के खराब कामकाज का आरोप लगाया। इंफोसिस के निदेशक मंडल को लिखे पत्र में सिक्का ने कहा, लगातार बाधा और व्यवधान उत्पन्न किए गए जो बाद में बढ़ता हुआ व्यक्तिगत और नकारात्मक हो गया। इसके कारण उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

किसी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, पिछली कई तिमाहियों से झूठे, आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और व्यक्तिगत हमले किए गए और ये आरोप कई स्वतंत्र जांचकर्ताओं द्वारा बार-बार झूठे साबित हुए। उन्होंने कहा, लेकिन इसके बावजूद हमले जारी रहे और बदतर होते गए बहुत से उन लोगों ने इसे बढ़ाया जिनसे हम सभी इस बदलाव में सर्वाधिक समर्थन की उम्मीद करते हैं।

मूर्ति तथा अन्य ने सिक्का को दिए गए उच्च वेतन को लेकर सवाल उठाए साथ ही कुछ पूर्व कार्यकारियों को अलग होने से संबद्ध पैकेज को लेकर भी सवाल खड़े किए गए। साथ ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड तथा यूएस सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को गुमनाम पत्र भेजे गये। इस पत्र में आरोप लगाया गया कि इस्राइल स्थित पनाया का अधिग्रहण का मूल्य अधिक था और इंफोसिस के कुछ कार्यकारियों को इस सौदे ये लाभ हो सकता है।

हालांकि मामले में स्वतंत्र जांच में निदेशक मंडल को दोष मुक्त करार दिया गया लेकिन मूर्ति ने पूरी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का दबाव बनाया। सिक्का ने कहा कि इस प्रकार के शोरगुल के समाधान में उनके सैकड़ों घंटे बर्बाद हुए और इसीलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया। इंफोसिस के निदेशक मंडल ने कहा कि वह प्रबंधन टीम के सदस्यों पर निराधार व्यक्तिगत हमलों से काफी व्यथित है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, निदेशक मंडल उन आलोचकों की निंदा करता है जिन्होंने झूठे आरोपों को बढ़ावा देने का काम किया। इससे कर्मचारियों के मनोबल को नुकसान पहुंचा और कंपनी के मूल्यवान सीईओ को जाना पड़ा। निदेशक मंडल ने कहा कंपनी और निदेशक मंडल के खिलाफ मूर्ति के दुष्प्रचार से कंपनी के कायाकल्प के प्रयासों पर नकारात्मक असर हो रहा है। एक साल से ज्यादा समय से निदेशक मंडल मूर्ति के साथ बातचीत के जरिए मतभेदों को दूर करने की कोशिश कर रहा है जिससे कानून के दायरे में कोई समाधान निकाला जा सके और कंपनी की स्वायत्तता भी अक्षुण्ण रहे। लेकिन, दुर्भाग्यवश बातचीत के जरिए समाधान निकालने के प्रयास विफल रहे।

निदेशक मंडल ने कहा है कि वह इस सबके पीछे मूर्ति की मंशा को लेकर कोई अनुमान नहीं लगाना चाहता। उसने इस पत्र में एक-एक कर संस्थापक के आरोपों का खंडन किया है और सिक्का के कार्यकाल के दौरान कंपनी के अच्छे प्रदर्शन का विवरण दिया है। निदेशक मंडल ने स्पष्ट किया है कि कंपनी प्रबंध पूरी तरह सिक्का के साथ है। सिक्का को अगस्त 2014 में उस समय कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनाया गया था जब कंपनी बुरे दौर से गुजर रही थी।

निदेशक मंडल ने बताया कि इन तीन साल में कंपनी के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ है। 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही में कंपनी का राजस्व 2.13 अरब डॉलर था जो 30 जून 2017 को समाप्त तिमाही में बढक़र 2.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया। उसका लाभ प्रतिशत 24.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है जो लगभग सभी आईटी कंपनियों से अधिक है। इस बीच सिक्का ने भी कर्मचारियों के नाम एक खुले पत्र में लिखा है काफी सोच-विचार के बाद मैंने प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है जो आज से प्रभावी है।

मैं निदेशक मंडल और प्रबंधन के साथ मिलकर अगले कुछ महीने तक काम करता रहूंगा ताकि उत्तराधिकार हस्तांतरण का काम सहज हो सके। जब तक नया प्रबंधन अस्तित्व में आता है मैंने निदेशक मंडल में उपाध्यक्ष के रूप में काम करते रहने के लिए हामी भर दी है।उन्होंने कहा कि प्रवीण को अंतरिम प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनाने के साथ ही उत्तराधिकारी ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सिक्का ने कहा कि वह कई सप्ताह से इस फैसले के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने कहा, पिछले कुछ माह के माहौल को देखने और काफी सोचने के बाद मेरे मन में अपने फैसले को लेकर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट था कि कंपनी की पिछले तीन साल की उपलब्धियों के बावजूद वह सीईओ के रूप में अपना काम जारी नहीं रख सकते थे। लगातार आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण आरोपों का खंडन करना और कंपनी के मूल्यवद्र्धन के काम एक साथ नहीं हो सकते थे।

जेटली ने राज्यों से प्राकृतिक गैस, ईंधन पर वैट में कटौती का अनुरोध किया

जेटली ने राज्यों से प्राकृतिक गैस, ईंधन पर वैट में कटौती का अनुरोध किया

नई दिल्ली।वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्राकृतिक गैस जैसे ईंधन पर बिक्री कर या वैट में कटौती की मांग की है। इसे जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है लेकिन उन वस्तुओं के लिये कच्चे माल के रूप में उपयोग होता है जो नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के दायरे में आते हैं। कच्चा तेल, पेट्रोल, डीजल, प्राकृतिक गैस तथा विमान ईंधन (एटीएफ) को एक जुलाई से लागू माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखा गया है। जीएसटी ने केंद्रीय उत्पाद, सेवा कर तथा वैट समेत एक दर्जन से अधिक केंद्रीय तथा राज्य के करों का स्थान लिया है।

यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, वित्त मंत्री के पत्र में देश में विनिर्माण क्षेत्र द्वारा कच्चे माल के रूप में पेट्रोलियम उत्पादों की लागत में वृद्धि के संदर्भ में जताई गई चिंता को रेखांकित किया गया है जिसका कारण जीएसटी व्यवस्था का लागू होना है। प्राकृतिक गैस जैसे कच्चे माल का उपयोग बिजली उत्पादन के साथ उर्वरक, पेट्रोरसायन और ग्लास जैसे विभिन्न उत्पादों के विनिर्माण में किया जाता है। साथ ही कच्चे तेल का उपयोग पेट्रोल और डीजल के साथ केरोसीन, एलपीजी और औद्योगिक ईंधन जैसे नाफ्था, डामर आदि बनाने में किया जाता है।

दूसरे उद्योग इनपुट टैक्स क््रेडिट (कच्चे माल पर दिए गए कर की वापसी) का दावा कर सकते हैं लेकिन उक्त उद्योग ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि ये पेट्रोलियम उत्पाद तथा प्राकृतिक गैस जीएसटी के दायरे से बाहर है। यह उस उद्योग के लिए लागत को बढ़ाता है जो पांचों में किसी एक उत्पाद का कच्चे माल के रूप में उपयोग करते हैं।

जेटली ने मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में उनसे जीएएसटी के बाद उन पेट्रोलियम उत्पादों पर मूल्य वर्द्धन कर (वैट) का बोझ कम करने को कहा है जिनका उपयोग वस्तुओं के विनिर्माण में कच्चे माल के रूप में होता है। पत्र में कहा गया है, जीएसटी के बाद विनिर्मित वस्तुओं पर जीएसटी लगता है जबकि विनिर्माण में कच्चे माल के रूप में उपयोग होने वाले पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट लगता है। इसीलिए इससे कर पर कर लगेगा और उसका व्यापक प्रभाव होगा।

कुछ राज्यों ने वस्तुओं के विनिर्माण पर उपयोग होने वाले सीएनजी के मामले में वैट घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। कुछ ने डीजल पर वैट घटाया है।बयान में कहा गया है, जेटली ने अन्य राज्यों से जीएसटी के दायरे में आने वाली वस्तुओं के विनिर्माण में उपयोग होने वाले पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट कम करने की संभावना तलाशने का अनुरोध किया है ताकि वस्तुओं की लागत पर कम प्रभाव पड़े।

तेजी थमी, 286 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

तेजी थमी, 286 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई।घरेलू शेयर बाजार में पिछले सत्रों से जारी तेजी को आज विराम लग गया। कारोबार के अंत में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 286.13 अंक गिरकर31,509.33 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.75 अंक गिरकर9,837.40 के स्तर पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में भी सेंसेक्स 208 अंक टूटा। इंफोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का के इस्तीफे की खबर से कंपनी का शेयर सात प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया।

इसके अलावा स्पेन में जानलेवा हमला और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक एजेंडे के भविष्य को लेकर चिंता से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। हाल में आई तेजी के कारण बिकवाली दबाव भी रहा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 207.75 अंक या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,587.71 अंक पर पहुंच गया। आईटी, प्रौद्योगिकी, बैंक, स्वास्थ्य, धातु, वाहन और जमीन-जायदाद के विकास से जुड़े क्षेत्रों की अगुवाई में खंडवार सूचकांक 2.43 प्रतिशत तक नीचे आए।

इससे पहले, पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 581.87 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.95 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,830.20 अंक पर पहुंच गया। कारोबारियों के अनुसार स्पेन में स्पेन में जानलेवा हमला और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक एजेंडे के भविष्य को लेकर चिंता से वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad