गोवा के एक चर्च की तरफ से निकाली जा रही मैगजीन में मोदी सरकार की आलोचना की गई है। मैगजीन में पब्लिश एक आर्टिकल में एनडीए के राज को जर्मनी के नाजियों जैसा बताया गया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि देश में संवैधानिक प्रलय की स्थिति है। बता दें कि जर्मनी में 1939 में हिटलर के राज में करीब 60 लाख लोगों (यहूदियों) को मौत के घाट उतार दिया गया था, इनमें 15 लाख बच्चे थे। उप चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करने की अपील... - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आर्टिकल में गोवा के लोगों से 'पूरे देश में फैली तानाशाही' पर लगाम लगाने के लिए राज्य में अगले हफ्ते होने वाले उप चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोटिंग की अपील की गई है। - इस आर्टिकल को पणजी के एक वकील एफई नोरोन्हा ने लिखा है, जो रेनोवाकाओ (Renovacao) मैगजीन में पब्लिश हुआ है। इस मैगजीन को गोवा और दमन के ऑर्कबिशप पब्लिश करते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment