ब्रिटेन अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर बहुत सी ऐसी जगह हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं। यहां कुछ खास चीजें ऐसी हैं जो बहुत पुरानी हैं और अपनी अनोखी बनावट के कारण प्रसिद्धि पा रही हैं। आइए आपको बताते हैं इन अनोखी जगहों के बारे में.....
इडेन प्रोजेक्ट, कॉर्नवाल :-
इडेन प्रोजेक्ट एक बहुत ही विशाल रेनफॉरेस्ट है, इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं।
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है मेढ़ागिरी पर्वत
गफ केव, समरसेट :-
गफ केव 377 फीट गहरी तथा 3.4 किलोमीटर लंबी है। इस केव में आप आसानी से डाइविंग कर सकते हैं।
रेड सैन्ड्स माउनसेल फोर्ट्स, केन्ट :-
रेड सैन्ड्स माउनसेल फोर्ट्स के नाम से मशहूर इन टॉवर्स को जर्मनी से आने वाले जहाजों पर नजर रखने और उसे रोकने के लिए बनाया गया था। आज ये अपनी अलग बनावट की वजह से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
जिस घर में होती है तुलसी, उस घर से कोसों दूर रहती है नकारात्मक ऊर्जा
जाइन्ट कॉजवे, एंट्रीम :-
जाइन्ट कॉजवे को देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई साइंस फिक्शन मूवी देख रहे हो, यह देखने में बहुत ही अनोखा है
READ MORE :-
जानिए! क्यों रखा जाता है बेडरूम का गेट एक पल्ले का
No comments:
Post a Comment