आगरा | 11 अक्टूबर को मिडनाइट में होगा fashion का जलवा . रावी इवेंट के तत्वाधान में कोठी मीना बाजार में होने जा रहे मिड नाइट बाजार में आगरा की प्रमुख फैशन डिजाइनर प्रिया बंसल मॉडलिंग में धमाल मचाने जा रही हैं।
11 अक्टूबर को मोम एंड किड्स के साथ – साथ मि० एंड मिसेज फेस ऑफ आगरा 2017 ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक ही मंच पर 2 पीढ़िया एक साथ होंगी । जहां एक ओर बच्चे अपनी मम्मी के साथ मॉडलिंग करेंगे वही उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम के बीच मिस्टर एंड मिस फेस आफ आगरा के तहत युवा पीढ़ी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में fashion डिजाइनर के लिए कांटेस्ट रखा गया। जिसका पोस्टर विमोचन दिल्ली गेट स्थित C-9 रेस्टोरेंट में किया गया। कार्यक्रम आयोजक प्रिया बंसल ने बताया कि प्रोग्राम के ऑडिशन संजय प्लेस स्थित अमेरिकन इंस्टिट्यूट में 1 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे। जिसमे चयनित प्रतिभागी ही मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन के दौरान विशाल बंसल ,शिवानी मिश्रा, हिमानी सरन, प्रशांत चौहान, रिया शाह,पीपी सिंह,इकरा वसीम,हिमांषु जैन,अवधेश त्यागी,अर्पित गोयल,अंकिता शाह आदि मौजूद रहे।
The post 11 अक्टूबर को मिडनाइट में होगा fashion का जलवा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment