
दिल्ली से चलकर वाराणसी आ रही शिवगंगा एक्सप्रेस की शुक्रवार सुबह कपलिंग टूट गई। हादसे में जान-माल के कोई नुकसान खबर नहीं है। घटना इलाहाबाद से आगे झूंसी स्टेशन के पास की है। बता दें, यूपी में 20 दिन में यह चौथा रेल हादसा है। गुरुवार को ही मिर्जापुर में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि, इस हादसे में काई हताहत नहीं हुआ था। इससे पहले 19 अगस्त को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी और 156 घायल हुए थे। इसके बाद 23 अगस्त को कैफियत एक्सप्रेस औरैया जिले में दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर एक डंपर से टकरा गई थी। इससे इंजन समेत 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। 80 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment