यूनाइटेड नेशन ऑर्गनाइजेशन मिशन के तहत डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कॉन्गो में तैनात भारतीय सेना के एक दल ने 22 बच्चों को ‘चाइल्ड सोल्जर’ बनने से बचा लिया।
आर्मी के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कॉन्गो के पूर्वी हिस्से के न्याबिऑन्डो गांव के 16 लड़के और 6 लड़कियों को 48 घंटे का बड़ा मिशन लॉन्च कर निकाला।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना को 16 सितंबर को गांव के लोगों से जानकारी मिली थी कि कुछ हथियारबंद समूह कुछ बच्चों को ‘चाइल्ड सोल्जर’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि बाद में बच्चों के यूएन की चाइल्ड प्रॉटेक्शन एजेंसी को सौंप दिया।
उसी दिन, भारतीय सेना की एक अन्य बटालियन ने मिरकी इलाके के 200 परिवारों को पलायन करने से रोका था। अधिकारी ने बताया, ‘प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच लड़ाई के कारण पलायन किया जा रहा था, जिसकी वजह से पूरे इलाके में खौफ का माहौल था। इसके बाद सेना ने लड़ने वाले समूहों को बाहर निकाला और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया। वर्तमान में दुनिया भर में 2,600 से ज्यादा भारतीय सैनिकों को यूएन मिशन के तहत तैनात किया गया है, जो कि सबसे बड़ा और सबसे जटिल संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन है।’ मध्य अफ्रीकी राष्ट्र के सबसे अस्थिर उत्तर किवो प्रांत में भारतीय ब्रिगेड को तैनात किया गया है।
-एजेंसी
The post भारतीय सेना ने कॉन्गो में बचाए 22 बच्चे appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment