मेक्सिको। 32 साल बाद भूकंप ने मेक्सिको को एक बार फिर से झकझोर दिया है. 32 साल पहले इसी दिन मेक्सिको के इतिहास का सबसे बड़ा भूकंप आया था।
मेक्सिको सिटी में मंगलवार की रात करीब पौने बारह बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि इस भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। इस आपदा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि भूकंप के दौरान कई इमारतें गिर गईं, जिनमें सबसे ज्यादा लोग मारे गए। भूकंप के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए। बताया जा रहा है कि ये झटके इतने तेज थे कि दो करोड़ की आबादी वाला यह शहर अब भी घबराया हुआ है। सिविल डिफेंस एजेंसी की मानें तो भूकंप में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 150 तक पहुंच गई है।
32 साल पहले वो भी 19 सितंबर, 1985 की तारीख थी, सुबह के सात बजकर 19 मिनट हो रहे थे। तभी 8.1 तीव्रता वाला एक भूकंप आया और मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी बुरी तरह हिल गई।
शहर का मुख्य इलाका पूरी तरह से तबाह हो गया था। सैंकड़ों इमारतें ढह गईं। सरकार कहती है कि 3692 लोग मारे गए जबकि मेक्सिको की रेड क्रॉस संस्था का कहना था कि 10,000 से ज्यादा लोगों की जानें गई थीं।
32 साल पहले उस हादसे में कितने लोग मारे गए थे, इसकी पक्की जानकारी आज तक नहीं है। इस प्राकृतिक आपदा से घायलों और अन्य प्रभावितों के बारे में भी कोई ठोस जानकारी नहीं है। इस हादसे के तीन दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है।
32 साल बाद तारीख़ वही थी और मेक्सिको सिटी भूकंप से एक बार फिर कांप गई।
राहतकर्मी मलबों में जीवित बचे लोगों की तलाश का अभियान चला रहे हैं लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
मेक्सिको सिटी के एक स्कूल के बारे में माना जा रहा है कि वहां बच्चे फंसे हो सकते हैं। बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनात हैं।
मेक्सिको के राष्ट्रपति ने टीवी पर दिए एक संदेश में कहा कि सेना बुलाई गई है और बचाव और राहत कार्य रात में भी जारी रखा जाएगा।
भूकंप के बाद दर्जनों बिल्डिगों के गिरने की खबर है। ये बिल्डिंग्स मेक्सिको सिटी के जनसंख्या वाले इलाकों में स्थित है। मेक्सिको की एक 52 साल की महिला ने बताया, ‘मैं बेहद डरी हुई हूं, मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं। यह बिल्कुल 1985 की भयानक रात जैसा था।’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी इस आपदा पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘हम आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे।’
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र पडोसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था। शहर के मेयर मिग्वेल ऐंजेल ने बताया कि राजधानी में 44 जगहों पर बिल्डिंग ढह जाने की खबर है। यह भूकंप 1985 में आए भूंकप के बाद सबसे बड़ी त्रासदी है।
-एजेंसियां
The post 32 साल बाद मेक्सिको में भयावह भूकंप: 150 लोगों की मौत, दर्जनों इमारतें जमींदोज appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment