मथुरा। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ने सत्गुरू माता सविन्दर हरदेव जी महाराज की प्रेरणा से दिल्ली के तुगलकाबाद पार्क तथा माँ आनन्दमयी आश्रम में 60 हजार trees लगाए।
इस अभियान में गोविन्दपुरी, लाजपत नगर, बदरपुर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा तथा मथुरा से पहुंचें 10,000 दस हजार प्रतिनिधियों सहित संत निरंकारी सेवादल के भाई-बहन तथा संत निरंकारी मिशन के अन्य श्रद्धालु भक्तों ने 60 हजार पौधे रोपे।
स्थानीय प्रतिनिधि किशोर ‘‘स्वर्ण‘‘ ने बताया कि संत निरंकारी मिशन 2003 से प्रति वर्ष 23 फरवरी को बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण तथा स्वच्छता अभियान देशभर में चलाता आ रहा है। बाबा जी फरमाते थे कि प्रदूषण अंदर का हो या बाहर का, दोनों ही हानिकारक हैं। अतः जहां ब्रह्मज्ञान द्वारा मन को निर्मल तथा स्वच्छ बनाया जाता है, वहीं बाहर के वातावरण को भी वृक्षारोपण द्वारा प्रदूषण मुक्त किया जाए। भक्त भी सद्गुरु के इस आदेश को आज तक बड़ी श्रद्धा तथा भक्ति भाव से निभाते आ रहे हैं।
बाबा हरदेव सिंह जी ने कहा करते थे कि संस्था कोई भी हो, यदि मानवता की सेवा के लिए कोई कार्य किया जाता है तो संत-भक्त उसके साथ सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
मुम्बई में भी फाउंडेशन द्वारा एक स्थानीय विधायक की माँग पर नेशनल पार्क में 1 लाख वृक्ष लगाने तथा उनकी सम्भाल करने की जिम्मेदारी ली गई है। देश के बाहर, आस्टेªलिया में भी 2015 में मिशन के भक्तों ने वहां की सरकार द्वारा 10 लाख trees लगाने के अभियान में बड़े स्तर पर सहयोग किया जिसके लिए वहाँ के कई सांसदों ने जब जनवरी, 2015 में बाबा जी ऑस्ट्रेलिया गए तो भरपूर प्रशंसा की।
The post संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन ने लगाए 60,000 trees appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment