Allahabad University में छात्रा से छेडख़ानी, आज छात्र निष्कासित किया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 27 September 2017

Allahabad University में छात्रा से छेडख़ानी, आज छात्र निष्कासित किया

इलाहाबाद। Allahabad University में कल मंगलवार को एक छात्र ने छेड़खानी की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे दिया।

बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने प्राचीन इतिहास विभाग के पीछे बीए तृतीय वर्ष की छात्रा से छेड़खानी की। छात्रा के विरोध करने पर उसके साथ दुव्र्यवहार भी किया गया। आहत छात्रा ने चीफ प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे से शिकायत की। छात्रा की शिकायत पर चीफ प्रॉक्टर ने आरोपी छात्र सत्यम सूर्यवंशी को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निष्कासित करते हुए कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

बीए तृतीय वर्ष की छात्रा क्लास करने के बाद प्राचीन इतिहास विभाग के पीछे बने छोटे गेट से बाहर की तरफ जा रही थी। उसी समय सत्यम सूर्यवंशी उधर से गुजर रहा था। वह छात्रा को अकेला देखकर फब्तियां कसने लगा। छात्रा ने पहले तो अनसुना किया पर वो उसका पीछा करने लगा और छेड़खानी शुरू कर दी। इस पर छात्रा ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना और उसे अपशब्द कहता रहा। इस पर छात्रा वापस लौट आई और सीधे चीफ प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे के पास गई।

उनसे मामले की लिखित शिकायत की। छात्रा की शिकायत पर चीफ प्रॉक्टर ने सत्यम को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया व उसका नामांकन भी निरस्त कर दिया। सत्यम के अभिभावक को आज बुधवार को चीफ प्रॉक्टर दफ्तर में बुलाया गया है। प्रॉक्टर की ओर से छात्र को दी गई नोटिस में चीफ प्रॉक्टर ने लिखा है कि आपका कृत्य गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। यह न सिर्फ आपराधिक आचरण में आता है वरन इस तरह की घटनाएं विश्वविद्यालय की गरिमा भी धूमिल करती हैं। अत: आपने यह कुकृत्य करके Allahabad University परिसर में घूमने और किसी भी कक्षा का छात्र होने का अधिकार खो दिया है।

पहले ही दी थी चेतावनी
Allahabad University चीफ प्रॉक्टर ने महिला कॉलेज परिसर में रविवार को हुई बैठक में साफ संदेश दिया था कि यदि कोई छात्र कैंपस या उसके आसपास किसी छात्रा से छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया तो पहले उसे निष्कासित किया जाएगा, सुनवाई उसके बाद की जाएगी।

The post Allahabad University में छात्रा से छेडख़ानी, आज छात्र निष्कासित किया appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad