
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) बीएचयू में शनिवार रात स्टूडेंट्स पर हुए लाठीचार्ज में पहली कार्रवाई हुई है। बीएचयू के लंका इलाके के थाने के थाना प्रभारी (एसओ) को लाइनअटैच कर दिया गया है। वहीं, एसएसपी ने भेलूपुर के सर्कल ऑफिसर (सीओ) निवेश कटियार को भी उनके पद से हटा दिया है। जैतपुरा के एसओ संजीव मिश्रा को लंका इलाके का नया एसओ बनाया गया हैं। दरअसल लंका थाना भेलूपुर सर्किल में आता है। भेलूपुर के सर्किल ऑफिसर निवेश कटियार पर कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं वाराणसी के एडीशनल सिटी मजिस्ट्रेट सुशील कुमार गोंड को भी हटा दिया गया है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के 1000 स्टूडेंट्स के साथ ही कुछ और लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment