
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं है। जो भी पकड़ा जाएगा, उसे बख्शेंगे नहीं। मेरे कोई रिश्तेदार नहीं हैं। करप्शन और टेररिज्म के खिलाफ जनभागीदारी बढ़ाने के लिए पार्टी संगठन काम करे। देश की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। जेटली ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के मौके पर पीएम मोदी शाम को गरीबों के लिए एक बड़ी योजना का एलान कर सकते हैं। बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मिशन 360 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें शाह ने एक सीक्रेट प्लान भी बनाया है। जिसे उन्होंने दो दिन चली मीटिंग में नेताओं से शेयर किया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment