इस स्मार्टफोन के आस-पास नहीं फटकते मच्छर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 28 September 2017

इस स्मार्टफोन के आस-पास नहीं फटकते मच्छर

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक LG ने भारत में अपनी नई K-सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया। कंपनी ने LG K7i नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 7,990 रुपये तय की है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी मॉसक्विटो अवे टेक्नॉलजी है। इस तकनीक की वजह से मच्छर आस-पास नहीं फटकते।
दरअसल, LG k7i के पिछले हिस्से पर एक स्पीकर है जो अल्ट्रासॉनिक फ्रिक्वेंसी पैदा करता है, और जिसकी वजह से मच्छर भाग जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इस खास तकनीक से लैस यह दुनिया का पहला फोन है।
LG का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड मार्शमैलो पर रन करता है। फोन में 5 इंच का ऑन सेल डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB RAM मौजूद है। इस ड्यूल सिम फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। LG k7i के दोनों ही कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं। LG के इस स्मार्टफोन में 2,500 mAh की रिमूवेबल बैटरी है जो फुल चार्ज होने पर लगभग एक दिन चल सकती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में में 4G LTE, GPS, A-GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो-USB 2.0 और ब्लूटूथ 4.1 शामिल हैं। 138 ग्राम वजनी LG k7i का डायमेंशन 144.7 x 72.6 x 8.1mm है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्राउन कलर में लॉन्च किया है और यह देशभर के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा।
-एजेंसी

The post इस स्मार्टफोन के आस-पास नहीं फटकते मच्छर appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad