अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट की जज ने वकील से पूछा, कहां है हनीप्रीत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 September 2017

अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट की जज ने वकील से पूछा, कहां है हनीप्रीत

नई दिल्ली। जेल में बंद रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी और उसकी सबसे बड़ी राजदार मानी जाने वाली जिस हनीप्रीत की तलाश में पुलिस देशभर में खान छानती रही, जिसके नेपाल में छिपे होने की बात सामने आई, इंटरनेशनल अलर्ट तक जारी कर दिया, उसके अब राजधानी दिल्ली में ही होने की बात सामने आ रही है। सोमवार को हनीप्रीत ने अपने वकील के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। अर्जी पर दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य का कहना है कि हनीप्रीत सोमवार को अग्रिम जमानत अर्जी पर साइन करने के लिए उनके ऑफिस पहुंची थी।
हनीप्रीत के वकील प्रदीप कुमार आर्य ने दिल्ली हाई कोर्ट के सामने 3 सप्ताह के लिए हनीप्रीत को ट्रांजिट बेल देने की मांग की है। चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने हल्के अंदाज में वकील से पूछा कि हनीप्रीत कहां है? जवाब में वकील ने कोर्ट से कहा कि हनीप्रीत की जान को खतरा है। हरियाणा के DGP भी इस बारे में आशंका जता चुके हैं, इसलिए वह दिल्ली में याचिका दायर कर रही है। हनीप्रीत द्वारा दायर जमानत याचिका में कहा गया है कि उसकी जान को पंजाब और हरियाणा के ड्रग्स व्यापारियों से खतरा है। अर्जी में हनीप्रीत ने खुद को साफ सुथरा जीवन जीने वाली एक सिंगल महिला बताया है जो कानून का पालन करती है और पुलिस जांच में सहयोग को तैयार है। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि उनकी अर्जी पर 2 बजे सिंगल बेंच अलग से सुनवाई करेगी। इस बीच हरियाणा पुलिस ने अरेस्ट वॉरंट के साथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एक घर में छापा मारा लेकिन हनीप्रीत वहां नहीं मिली।
गौरतलब है कि हनीप्रीत 25 अगस्त से ही फरार है। कोर्ट में उसने हनीप्रीत तनेजा नाम से अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। वकील आर्य ने बताया कि हनीप्रीत लगातार उनके संपर्क में है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है हनीप्रीत को फैसला लेने में वक्त लगा। जैसे ही उसने हमसे संपर्क किया, हमने जरूरी कदम उठाए। कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए हनीप्रीत सोमवार दोपहर दिल्ली के लाजपत नगर स्थित मेरे दफ्तर पहुंची थी।’ हालांकि जब आर्य से पूछा गया कि हनीप्रीत कहां है, तो उन्होंने इसके बारे में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया।
आर्य ने कहा कि डेरा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने और अपने और राम रहीम के बीच के रिश्ते को अलग रूप में दिखाए जाने को लेकर हनीप्रीत बेहद आहत है। आर्य बोले, ‘हम इस केस में तुरंत सुनवाई की मांग कर रहे हैं। शुरुआत में उनके खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया गया। उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं।’
वकील के मुताबिक हनीप्रीत के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 151, 152, 153, 120B और 121ए के तहत केस दर्ज किए गए हैं। हनीप्रीत इंसा उसी दिन से लापता हैं, जिस दिन डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक की जेल भेजा गया था।
इस बीच हनीप्रीत को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर का बयान भी आया है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों को पकड़ना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का काम है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। बता दें कि हनीप्रीत और डेरे के 2 अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए इंटरनेशनल अलर्ट तक जारी कर दिया गया था। हरियाणा पुलिस ने कहा था कि हनीप्रीत समेत अन्य फरार आरोपियों को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
-एजेंसी

The post अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट की जज ने वकील से पूछा, कहां है हनीप्रीत appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad