न्यूयार्क में राहुल गांधी ने कहा, भारत की छवि को बर्बाद कर रही हैं कुछ ताकतें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 21 September 2017

न्यूयार्क में राहुल गांधी ने कहा, भारत की छवि को बर्बाद कर रही हैं कुछ ताकतें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज न्यूयार्क में कहा कि भारत की छवि एक शांतिपूर्ण एवं सामंजस्यपूर्ण राष्ट्र की है और देश को बांटने वाली ताकतें उसकी इसी छवि को बर्बाद कर रही हैं.
राहुल गांधी (47) दो सप्ताह के लिये अमेरिका यात्रा पर थे और अपनी इस यात्रा का समापन उन्होंने ऐतिहासिक ‘टाइम्स स्क्वायर’ के निकट होटल बॉल रूम में करीब 2,000 समर्थकों को संबोधित कर किया. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अमेरिका में थिंक टैंक, छात्रों, नेताओं और शिक्षाविदों से भारत को लेकर अपने दृष्टिकोण पर चर्चा की.
प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुये राहुल ने कहा, भारत ने हमेशा दुनिया को दिखाया है कि कैसे सौहार्दपूर्ण तरीके से रहा जाये. हजारों वर्ष से भारत की प्रतिष्ठा शांति एवं सौहार्द की रही है. इसे चुनौती दी जा रही है.
उन्होंने कहा, हमारे देश में ऐसी ताकते हैं जो इसे बांट रही हैं. यह देश के लिये बेहद खतरनाक है तथा विदेशों में हमारी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर रही हैं.
राहुल ने जोर देकर कहा कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि दुनिया बदल रही है और लोग भारत की ओर उम्मीद से देख रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, हिंसा से ग्रस्त दुनिया में कई देश भारत की ओर उम्मीद से देख रहे हैं और वे कह रहे हैं कि 21वीं सदी का जवाब भारत के पास हो सकता है. संभवत: 21वीं सदी में शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का जवाब भारत के पास हो सकता है इसलिए हम अपनी बेहद बहुमूल्य संपत्ति को खो नहीं सकते.
उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी संपत्ति इसकी 1.3 अरब जनता है जो खुशी-खुशी, अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रहती आ रही है. उन्होंने कहा, और इसके लिये दुनिया हमारा सम्मान भी करती है. भारत एक ऐसा देश है जो उसके सभी लोगों का है.
यात्रा के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए राहुल ने कहा कि अमेरिका में जिन लोगों से उन्होंने मुलाकात की उनमें अधिकतर ने उनसे यही पूछा, सहिष्णुता का क्या हुआ जिसके लिये भारत को जाना जाता था.
उन्होंने कहा, मैं आपको बता दूं कि मैं बेहद चकित था क्योंकि मैं क्या सोच रहा हूं, मैं किस बात पर चिंतित हूं, इस बारे में मैं उन्हें बता सकता इससे पहले ही उन्होंने सारी बातें हू-ब-हू कह दीं.
राहुल ने कहा, भारत में हर विषय पर हमने चर्चा की. भारत में विभाजनकारी राजनीति चल रही है लेकिन जिस वास्तविक चुनौती का भारत सामना कर रहा है वह है 30,000 युवाओं में 450 को ही नौकरी मिलना. आप कल्पना कर सकते हैं कि जो प्रक्रिया चल रही है, इसका नतीजा क्या होगा.
राहुल ने जोर देकर कहा कि मूल कांग्रेस का आंदोलन एक एनआरआई (अप्रवासी भारतीय) आंदोलन था. उन्होंने कहा, महात्मा गांधी एक एनआरआई थे. जवाहर लाल नेहरू इंग्लैंड से आये थे. अम्बेडकर, पटेल, मौलाना आजाद सभी ने बाहर की दुनिया देखी थी और फिर भारत लौटे थे. उन्होंने वहां से हासिल कुछ विचारों का इस्तेमाल किया और भारत को बदला.
अमेरिका में मौजूद प्रवासी भारतीय समुदाय से उन्होंने कहा, इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि देश को बदलने में एक अन्य आंदोलन के लिये अपने विचारों के साथ आगे बढ़ें. मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आप वास्तव में हमारे देश की रीढ़ हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस पार्टी हजारों-हजारों वर्ष पूर्व के इसी दर्शन का प्रतिनिधित्व करती है.
-एजेंसी

The post न्यूयार्क में राहुल गांधी ने कहा, भारत की छवि को बर्बाद कर रही हैं कुछ ताकतें appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad