तोक्यो। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु जापान ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज के दूसरे राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं। सिंधु को विश्व चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ सीधे गेमों में हार झेलनी पड़ी।
किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस. प्रणय ने 325,000 डॉलर की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ओकुहारा के खिलाफ सिंधु अपना श्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सकीं और कई गलतियां कर बैठीं जिससे उन्हें 47 मिनट में 18-21, 8-21 से हार का मुंह देखना पड़ा।
सिंधु और ओकुहारा के बीच मैच में उस तरह की लंबी रैलियां देखने को नहीं मिली जो दोनों के पिछले दो मुकाबलों में नजर आईं थीं। सिंधु और ओकुहारा के बीच विश्व चैंपियनशिप का फाइनल 110 मिनट तक चला था जबकि पिछले सप्ताह कोरिया ओपन का फाइनल 83 मिनट तक चला था। सिंधु ने हाल में कोरिया ओपन खिताब जीता था। सिंधु ने शुरुआती गेम में 11-9 और 18-16 की बढ़त गंवा दी और दूसरे गेम में पूरी तरह से लय से बाहर नजर आईं।
दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने हॉन्गकॉन्ग के हु युन को आधे घंटे में 21-12, 21-11 से हराकर अंतिम-आठ में प्रवेश कर लिया। इस साल लगातार इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में खिताब जीतने वाले इस भारतीय खिलाड़ी का सामना अब हाल में विश्व चैम्पियन बने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा। इन दोनों के बीच हार जीत का रिकार्ड 2-2 का है।
अमेरिकी ओपन चैंपियन एच.एस. प्रणय पुरुष एकल में चीनी ताईपे के सु जेन हाओ को 21-16, 23-21 से पस्त करने में सफल रहे। अब वह चीन के शी युकी से भिडेंगे। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाडी शी ने एक अन्य मैच में सैयद मोदी ग्रां प्री विजेता समीर वर्मा को 10-21, 21-17, 21-15 से मात दी।
अश्विनी पोनप्पा और सत्विक साईराज की जोड़ी ने मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के चौथे वरीय प्रवीण जॉर्डन और देबी सुसांतो के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में 27-29, 21-16, 12-21 से हार झेलनी पड़ी।
-एजेंसी
The post जापान ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज से बाहर हुईं पीवी सिंधु appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment