
नई दिल्ली. रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने गुरुवार को रेलवे बोर्ड के अफसरों की एक अहम मीटिंग की। इसमें गोयल ने कहा कि पैसेंजर्स की सेफ्टी सबसे ज्यादा अहम है। जिन रेलवे ट्रैक्स पर खतरा है वहां नई लाइनें बिछाईं जाएं। गोयल ने कहा कि एक साल में जितने भी अनमैन्ड रेलवे गेट हैं, उन्हें खत्म किया जाए। गोयल को पिछले रविवार को ही रेलवे मिनिस्टर बनाया गया है। मीटिंग में इस बात पर विचार किया गया कि अनमैन्ड क्रॉसिंग और ट्रैक में खराबी हादसों की सबसे बड़ी दो वजहें हैं। और क्या कहा गोयल ने... � � - गोयल की इस मीटिंग में रेलवे बोर्ड के तमाम आला अफसर शामिल हुए। मिनिस्टर ने उन्हें ट्रैक रिप्लेसमेंट जल्दी करने के ऑर्डर दिए। उन्होंने कहा कि नई लाइन्स बिछाने का काम तय वक्त में ही पूरा किया जाना चाहिए। � - मीटिंग में शामिल एक अफसर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि विंटर सीजन के दौरान सभी इंजनों में एंटी फॉग लाइट्स लगाने पर भी विचार हुआ। मिनिस्टर ने कहा कि इससे एक्सीडेंट्स कम किए जा सकेंगे।�
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment