पाकिस्तानी पीएम बोले, भारतीय सेना की ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ से निपटने के लिए हम तैयार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 21 September 2017

पाकिस्तानी पीएम बोले, भारतीय सेना की ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ से निपटने के लिए हम तैयार

न्यू यॉर्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कहा है कि भारतीय सेना की ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ से निपटने के लिए हमारे देश ने कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं।
अब्बासी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए इस समय न्यू यॉर्क में हैं। बुधवार को पीएम अब्बासी ने यह भी कहा कि देश के परमाणु शस्त्रागार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के अक्सर आतंकियों के हाथों में पहुंचने की आशंका जताई जाती रहती है। इस पर सफाई देते हुए अब्बासी ने कहा कि हमारे परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर देश में एक मजबूत और सुरक्षित कमांड ऐंड कंट्रोल सिस्टम है।
शीर्ष अमेरिकी थिंक-टैंक काउंसिल ऑन फॉरन रिलेशंस के एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में अब्बासी ने कहा कि समय के साथ यह साबित हो चुका है कि हमारी पूरी प्रक्रिया काफी सुरक्षित है। इसने न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी (एनसीए) के जरिये जांच की पूरी प्रक्रिया पार की है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के कमांड, कंट्रोल और ऑपरेशनल डिसिज़न की जिम्मेदारी एनसीए के पास होती है।
टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ विकसित की है और उसके जवाब में हमने कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं। इनकी भी जिम्मेदारी उसी एनसीए अथॉरिटी के पास है। मॉडरेटर डेविड संगर ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु हथियार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। संगर ने आगे कहा, ‘दुनिया में ऐसा कोई दूसरा देश नहीं है, जिसका परमाणु हथियार इतनी तेजी से बढ़ रहा हो। साथ ही उत्तर कोरिया के अलावा दुनिया का कोई दूसरा देश नहीं है, जिसके परमाणु हथियार से अमेरिका ज्यादा चिंतित हो। वास्तव में बड़ी चिंता परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर है। अमेरिका परमाणु हथियारों के कमांड और कंट्रोल को लेकर ज्यादा चिंतित है।’
इस पर अब्बासी ने जोर देते हुए कहा कि दुनिया के दूसरे देशों के शस्त्रागार जितने सुरक्षित हैं, पाकिस्तान के भी उतने ही सेफ हैं। ऐसे में किसी को भी चिंता या संदेह करने की जरूरत नहीं है। दुनिया के किसी भी देश को इस बात को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है कि किसी आतंकवादी या संगठन के हाथ में पाक के परमाणु हथियार या उससे जुड़ी कोई भी जानकारी पहुंचेगी। इसकी आशंका नहीं होनी चाहिए। अब्बासी ने कहा कि हम पिछले 15 सालों से आतंकवाद से लड़ रहे हैं और हमने अपनी जिम्मेदारी को लगातार साबित किया है। हमने पिछले 50 सालों से सुरक्षित परमाणु कार्यक्रम को संचालित कर इसे दिखाया है।
क्या है कोल्ड स्टार्ट नीति?
इस नीति को 2001 में संसद पर हमले के बाद तैयार किया गया था। संसद पर हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सीमा पर भारतीय सेना की तैयारियों में वक्त लगा था। इसी दौरान पाकिस्तान ने जवाब देने की पुख्ता तैयारियां कर ली थीं। इसके बाद ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ बनाई गई। यह एक तरह से 2001 में की गई चूक से ली गई एक सीख है। इसके तहत युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान को तैयारी का मौका दिए बिना सभी सेनाएं मिलकर तेजी से हमले को अंजाम देंगी। युद्ध की स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों द्वारा सीजफायर की मांग से पहले ही ज्यादा नुकसान पहुंचा देने का कॉन्सेप्ट इसमें शामिल है। इसमें पाकिस्तान के इलाकों पर कब्जा और उसे परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से रोकने की भी बात है।
-एजेंसी

The post पाकिस्तानी पीएम बोले, भारतीय सेना की ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ से निपटने के लिए हम तैयार appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad