वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि फेसबुक हमेशा से उनके खिलाफ रहा है। इस आरोप के जवाब में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है।
दरअसल ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, ‘फेसबुक हमेशा से ही एंटी ट्रंप रहा है। नेटवर्क भी एंटी ट्रंप रहे हैं, ऐसे ही न्यू यॉर्क टाइम्स की फेक न्यूज़ (जिसके लिए माफी मांगी गई) और वॉशिंगटन पोस्ट भी एंटी ट्रंप रहे हैं। क्या ये मिलीभगत है?
फेसबुक के संस्थापक और मार्क जकरबर्ग ने ट्वीट के कुछ ही घंटों के बाद फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखकर अपना पक्ष जाहिर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं प्रेसिडेंट ट्रंप के उस ट्वीट का जवाब देना चाहता हूं जो उन्होंने सुबह में किया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि फेसबुक हमेशा से उनके खिलाफ रहा है।
ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए जकरबर्ग ने फेसबुक को लोगों को जोड़ने वाला माध्यम बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं हर दिन लोगों को साथ लाने और सभी के लिए एक सार्वजनिक मंच तैयार करने के लिए काम कर रहा हूं। हम चाहते हैं कि सभी को एक आवाज मिले और ऐसा मंच तैयार हो जहां सब अपनी बात रख सकें।’
उन्होंने ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है, ‘ट्रंप कहते हैं फेसबुक उनके खिलाफ है। लिबरल लोग कहते हैं हमने ट्रंप की मदद की है। दोनों तरफ के ही लोग उस वक्त नाराज हो जाते हैं जब कॉन्टेंट उनकी पसंद का नहीं होता है।’ फेसबुक के संस्थापक ने आंकड़ों के हवाले से अपनी निष्पक्षता जाहिर की।
उन्होंने कहा, ‘हकीकत में 2016 के इलेक्शन में फेसबुक ने अहम रोल निभाया था। यहां लाखों लोग थे जिन्होंने फेसबुक पर कई मुद्दों पर चर्चा की। इनमें ऐसे विषय भी शामिल थे जिस पर मीडिया में कभी चर्चा नहीं हुई। यह पहला अमेरिकी चुनाव रहा जब इंटरनेट चुनाव प्रचार के लिए सबसे बड़ा मंच बन गया।
-एजेंसी
The post जुकरबर्ग ने दिया ट्रंप के आरोपों का जवाब appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment