मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर फिर से बड़ा हादसा हुआ। यहां पर रेस लगा रहे तीन युवकों को अज्ञान वाहन ने रौंद दिया। घटना के बाद आस पास के ग्रामीणों से एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। लोगों का गुस्सा यमुना एक्सप्रेस वे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर था।
गुरुवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 76 के करीब दौड़ लगा रहे तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हुआ वह नोएडा से आगरा की ओर जा रहा था।
लोगों ने बताया कि तीनों युवक हरिओम, प्रदीप और भीमसेन सिकंदरपुर गांव के रहने वाले थे। वह पुलिस या सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाने एक्सप्रेस वे पर जाते थे। रोज की तरह गुरुवार सुबह भी वे वहां गए थे लेकिन हादसा हो गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद गुस्साए गांव वाले एक्सप्रेस-वे पर इकठ्ठे हो गए। वहां से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जाम हटवाने के लिए लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन लोग वहां से हटने को राजी नहीं हैं।
रात में हुई थी लूटपाट
नोएडा से आगरा जा रही एक प्राइवेट बस में देर रात एक्सप्रेस-वे पर सवारी बनकर चढ़े तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की। बस में करीब 45-50 यात्री सवार थे जिनसे बदमाशों ने नगदी और आभूषण लूट लिए और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बस से कूद कर फरार हो गए थे।
-Legend News
The post यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ लगा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीनों की मौत appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment