बेंगलुरु। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के दफ्तरों पर छापा मारा। सिद्धार्थ कॉफी रेस्तरां चेन सीसीडी के संस्थापक और मालिक हैं। कंपनी का मुख्य दफ्तर बेंगलुरु के विठ्ठल माल्या रोड पर स्थित है। बेंगलुरु के अलावा अन्य स्थानों पर भी आईटी ने छापे मारे।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापे टैक्स चोरी के मामले में मारे गए। बेंगलुरु के अलावा मुंबई, चेन्नै, चिकमंगलूर शहरों में 20 से ज्यादा जगहों पर ये छापे मारे गए। चेन्नै में कृष्णा परिवार से जुड़ी कंपनी सिकल लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में भी तलाशी ली गई। बता दें कि 46 साल कांग्रेस में बिताने के बाद एसएम कृष्णा ने इसी साल मार्च में बीजेपी जॉइन कर ली थी। कृष्णा यूपीए सरकार में बतौर विदेश मंत्री भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
-एजेंसी
The post वीजी सिद्धार्थ के दफ्तरों पर इनकम टैक्स का छापा: एसएम कृष्णा के दामाद हैं सिद्धार्थ appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment