स्वस्थ और दमकती त्वचा के लिए क्लीनअप और फेशियल अब जरूरत बन चुका है लेकिन इसमें केमिकल युक्त सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग त्वचा को हानि पहुंचा सकता है। अगर आप भी अपनी त्वचा को सुरक्षित रखना चाहती हैं तो अपनाएं यह हर्बल फेशियल टिप्स, और पाएं प्राकृतिक रूप से दमकती त्वचा –
यूं करें क्लींजिंग: हर्बल फेशियल की शुरुआत में चेहरे एवं गर्दन की सफाई करें। इसके लिए 1 टेबलस्पून चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं एवं चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें। फिर चेहरा धोकर साफ तौलिए से थपथपाकर पोछ लें।
जरूरी है मसाज: क्लींजिंग के बाद बारी है मसाज की। मालिश के लिए मलाई में कुछ बूंद बादाम का तेल मिलाकर प्रयोग करें। मालिश गर्दन से आरंभ करते हुए क्रमशः ठोड़ी, मुंह, नाक, गाल और माथे पर करें। मालिश हमेशा हल्के हाथ से नीचे से ऊपर की ओर तथा गोल-गोल घुमाते हुए करें। इस क्रिया से रक्तसंचार बढ़ेगा तथा आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगी। अंत में उंगलियों के पोरों से पूरे चेहरे को थपथपाएं।
हर्बल स्टीम: मालिश के पश्चात चेहरे पर भाप लें। एक बर्तन में पानी उबालकर थोड़ी नीम की पत्तियां डाल दें। अब तौलिए को सिर पर रखकर तौलिए से तपेली ढंकते हुए 5-7 मिनट भाप लें। फिर ब्लैकहेड रिमूवर की सहायता से ब्लैकहेड निकालें। अब तौलिए से चेहरा पोंछकर फेसपैक लगाएं।
होममेड फेसपैक: फेसपैक लगाते समय अपनी त्वचा की प्रकृति का ध्यान अवश्य रखें। भौंहों एवं आंखों के घेरों पर फेसपैक न लगाएं।
ड्राय स्किन के लिएः 2 टेबलस्पून मसूर दाल के आटे में थोड़ा-सा जैतून का तेल एवं ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं।
नॉर्मल स्किन के लिएः 1 चम्मच ऑरेंज पील पावडर एवं गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
ऑइली स्किन के लिएः 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1/2 चम्मच शहद एवं गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
फेसपैक लगाने के 1/2 घंटे बाद चेहरा धोकर तौलिए से थपथपाकर पोंछ लें। हल्का मॉश्चराइजर लगाएं और अब देखिए कि आपकी त्वचा कितनी खुश लग रही है।
-एजेंसी
The post अब जरूरत बन चुका है क्लीनअप और फेशियल appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment