सचिन ने सहवाग को गिफ्ट की BMW-7 | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 27 September 2017

सचिन ने सहवाग को गिफ्ट की BMW-7

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने 1.16 करोड़ की BMW-7 कार गिफ्ट की है. सचिन तेंदुलकर से तौहफा पाकर सहवाग काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है.

Thank you paaji and .Grateful for this !

https://twitter.com/virendersehwag/status/912693243732672513/photo/1

उन्होंने सचिन का शुक्रिया अदा किया. बता दें, सचिन और सहवाग ने साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की है. सहवाग सचिन को अपनी प्रेरणा मानते हैं.

सहवाग ने ट्विटर पर BMW-7  के साथ फोटो शेयर की और सचिन को थैक्यू यू लिखा. सचिन ने सहवाग की ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया कुबूल किया. सचिन ने सहवाग को जो कार गिफ्ट की है, वह बीएमडब्ल्यू 730 एलडी है. सहवाग ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, थैंक्यू पाजी और बीएमडब्ल्यू इंडिया, इसके लिए शुक्रिया.

ट्वीट करने के बाद सचिन ने लिखा कि बीएमडब्लू की ये कार मेरी फेवरेट है. खुशी हुई कि कार पसंद आई.
सहवाग के इस ट्वीट के बाद यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आई. कुछ यूजर्स ने सहवाग के इस ट्वीट के बाद उन्हें गरीबी की याद दिलाई तो कुछ ने इस तोहफे पर उन्हें मुबारक दिया.
सचिन और सहवाग ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सहवाग को असली चैम्पियन बताया था.

-एजेंसी

The post सचिन ने सहवाग को गिफ्ट की BMW-7 appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad