लेनोवो ने भारत में अपनी के सीरीज का नया स्मार्टफोन K-8 लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि कंपनी ने इसी महीने अपना लेनोवो के8 प्लस स्मार्टफोन पेश किया था। नए लेनोवो के8 का डिजाइन भी लगभग के8 प्लस जैसा ही है। कंपनी के इस नए हैंडसेट की कीमत 10,499 रुपये है। 26 सितंबर से यह फोन देशभर के ऑफलाइन स्टोर में बिक्री के लिए वेनॉम ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन
लेनोवो के8 नोट में (720×1280 पिक्सल्स) 5.2 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। इस स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है। लेनोवो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा।
कैमरा
लेनोवो के8 में पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि के सीरीज के बाकी दोनों स्मार्टफोन के8 नोट और के8 प्लस में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
-एजेंसी
The post लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया के सीरीज का नया स्मार्टफोन K-8 appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment