President ने की पांच राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 30 September 2017

President ने की पांच राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति

नई दिल्‍ली। President ने पांच राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति कर दी है। बिहार,असम,अरुणाचल प्रदेश,तमिलनाडु और मेघालय में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गयी है।
इसके साथ ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लिए नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रोफेसर जगदीश मुखी असम के, श्री सत्यपाल मलिक बिहार के ,श्री बनवारी लाल पुरोहित तमिलनाडु के, श्री गंगा प्रसाद मेघालय के और ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किये गये।

दिल्ली सरकार में कई मंत्रालयों में मंत्री रहे प्रो मुखी

असम के राज्यपाल नियुक्त किये गये प्रोफेसर जगदीश मुखी ने दिल्ली की राजनीति में अहम भूमिका निभायी और दिल्ली सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में मंत्री रहे।
President राम नाथ कोविंद ने अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी से मुक्त करके प्रो मुखी को अमस के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रोफेसर मुखी 1975 से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं और वह जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक निर्वाचित हुए।

ब्रिगेडियर मिश्रा बने अरुणाचल के राज्यपाल
भारतीय सेना से ब्रिगेडियर के पद पर सेवानिवृत्त हुए बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है।
श्री मिश्रा उन पांच राज्यपालों में शामिल है जिनकी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आज नियुक्ति का आदेश जारी किया गया।
बीस जुलाई, 1939 को जन्मे श्री मिश्रा 31 जुलाई, 1995 को भारतीय सेना से ब्रिगेडियर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।

एडमिरल जोशी बने अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल

अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल नियुक्त हुए एडमिरल (सेवानिवृत्त) देवेंद्र कुमार जोशी करीब ढाई साल तक देश के 21वें नौ सेना प्रमुख रहे।
एडमिरल (सेवानिवृत्त) जोशी 31 अगस्त 2012 को नौ सेना प्रमुख बने और 26 फरवरी 2014 को एक दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्हें अगस्त 2015 को सेवानिवृत्त होना था लेकिन पनडुब्बी सिंधु रत्न में आग लगने सहित उनके कार्यकाल में हुई कई अन्य घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया।

पुरोहित के लिए तमिलनाडु में होगी चुनौतीपूर्ण भूमिका

महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका में रहे पूर्व सांसद बनवारीलाल पुरोहित को तमिलनाडु में राज्यपाल के रूप में चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
President रामनाथ कोविंद ने श्री पुरोहित को असम के राज्यपाल पद से मुक्त कर तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में आज नयी जिम्मेदारी सौंपी।

श्री विद्यासागर राव के स्थान पर श्री पुरोहित को यह जिम्मेदारी ऐसे समय मिली है, जब तमिलनाडु में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और अन्नाद्रमुक सरकार को कुछ विधायकों के बागी होने के कारण सदन के पटल पर बहुमत साबित करना पड़ सकता है।

-एजेंसी

The post President ने की पांच राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad